Fatehpur News:फतेहपुर में पूरी रात सड़कों पर रहे डीएम एसपी 95 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाई से ज़िले में मचा हड़कंप
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 May 2022 12:55 PM
- Updated 26 Mar 2023 10:25 PM
बुधवार देर रात जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एसपी राजेश कुमार सिंह के साथ सड़कों पर उतरीं, औऱ ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाई की. डीएम की कार्यवाई से पूरे ज़िले में हड़कंप मचा हुआ है.कुल 95 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सीज औऱ जुर्माने की कार्यवाई हुई है. Fatehpur News DM Apurva Dubey Overload vehicles
Fatehpur News:फतेहपुर में मोरंग के ओवरलोड वाहनों से सड़कों की दुर्दशा हो रही है.लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बुधवार देर रात जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह सम्बंधित अधीनस्थों तक सड़कों पर उतरे. डीएम के सड़क पर आते ही हड़कम्प मच गया.ओवरलोड ट्रकों के पहिये थम गए.
गुरुवार सुबह डीएम अपूर्वा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवर लोडिंग अभियान के तहत दतौली, ललौली, बहुआ, हुसैनगंज, खागा किशनपुर आदि मार्गों पर कुल 90 वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई. साथ ही बिंदकी क्षेत्र में 5 वाहनों पर कार्यवाई की गई. इस तरह से बुधवार रात कुल 95 ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही हुई.
जिले में नहीं थम रहा है ओवरलोड..
डीएम ने भले ही एक रात सड़को पर उतर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की हो, लेकिन जिले में बालू के ओवरलोड ट्रकों के पहिए इस एक कार्यवाही से थम जाएंगें ऐसा लगता नहीं है.क्योंकि पूर्व में भी ऐसी कार्यवाई डीएम द्वारा की गई है,लेकिन उसका व्यापक असर देखने को नहीं मिला है. क्योंकि ओवरलोड ट्रकों का खदान से लेकर जिले की सीमा पार करने तक का पूरा सिस्टम तय है. जब तक खदान से ओवरलोडिंग बन्द नहीं होगी, तब तक ओवरलोड वाहनों का सड़कों पर न चलना असम्भव नज़र आता है.
ये भी पढ़ें- UP Electricity News:बिगड़ी बिजली व्यवस्था पर फतेहपुर विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें- Bavani Imali Fatehpur:आज ही के दिन फतेहपुर की धरती पर 52 क्रांतिकारियों को दी गई थी फाँसी