Fatehpur News:फतेहपुर में शिक्षक विधायक व ग्राम प्रधान के हांथों योगी सरकार का टेबलेट पाकर ख़ुश हुईं छात्राएं
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 May 2022 01:05 AM
- Updated 14 Oct 2023 09:28 PM
योगी सरकार की अति महत्वकांक्षी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना ने ज़िले में तेज़ी पकड़ ली है.पात्र छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन का वितरण लगातार किया जा रहा है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.. Free Smartphone Tablet Yojana 2022 Latest News
Fatehpur News:योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के अंतिम साल में प्रदेश के एक करोड़ छात्र छात्राओं को फ्री में टेबलेट औऱ स्मार्टफोन देने की योजना शुरू की थी. पहले कार्यकाल में इसकी शुरुआत भी हो गई थी. लेकिन उसके बाद अधिसूचना औऱ विधानसभा चुनाव के चलते यह योजना कुछ दिनों के रुक गई थी. प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद इस योजना को एक बार फिर गति मिली है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन ने सभी जिलों में जल्द से जल्द स्मार्टफोन/टेबलेट बांटने के निर्देश दिए हैं.
शुक्रवार को फतेहपुर में जिला मुख्यालय स्थित डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की 30 स्नातकोत्तर छात्राओं को शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी व टीसी ग्राम प्रधान अंजली मिश्रा हाथों से टैबलेट का वितरण हुआ.मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी व विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद ग्राम प्रधान अंजली मिश्रा, भाजपा नेता प्रसून तिवारी का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
ग्राम प्रधान अंजली मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ़ से चलाई जा रही फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए काफ़ी हितकार साबित होगी.क्योंकि वर्तमान समय में इंटरनेट से पढ़ाई का दौर चल रहा है. ऐसे समय में बहुत से छात्र छात्राएं ऐसे भी हैं जो महंगे स्मार्टफोन टेबलेट नहीं खरीद पा रहे थे.सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना उनके शैक्षिक भविष्य में मददगार साबित होगी.
लैपटाॅप/टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण समिति के सदस्य डाॅ0 शकुन्तला व रमेश सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार जताया.और इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया.इस अवसर पर स्नातकोत्तर प्रवेश समिति प्रभारी डाॅ0 शोभा सक्सेना, डाॅ0 लक्ष्मी भारती तथा डाॅ0 उत्तम कुमार शुक्ल के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा.
इसके अलावा शुक्रवार को ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , फतेहपुर में 198, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहानाबाद फतेहपुर में 180, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , सिविल लाइन्स फतेहपुर में 11 टैबलेट का वितरण छात्र छात्राओं को किया गया.
ये भी पढ़ें- Yogi Visit Ayodhya:अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सीएम योगी ने कहा राम काज कीन्हे बिना मोहिं कहां विश्राम