×
विज्ञापन

Fatehpur News:फतेहपुर के बहुआ पीएचसी में भ्रष्टाचार का यह तरीक़ा जान हैरान हो जाएंगे आप

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है.यहाँ की बहुआ पीएचसी में तो भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड ही टूट गए.एक वीडियो भी वायरल हुआ है.लेकिन जिम्मेदार कार्यवाई करने के बजाए पूरे मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए हैं. Fatehpur Bahua PHC News

Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग का एक औऱ कारनामा सामने आया है.जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं.मामला बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य (Bahuva PHC) केंद्र का है जहाँ बाहरी व्यक्तियों ने पूरे व्यवस्था को हाइजैक कर लिया है.औऱ जमकर लूट घसोट मचाए हुए हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

एक दैनिक समाचार पत्र में छपी ख़बर के मुताबिक बहुआ पीएचसी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंगाराम का बेटा बबलू और बहन सीमा देवी बिना किसी नियुक्ति के अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं.औऱ विभिन्न कामों के लिए अस्पताल पहुँचने वाले लोगों के रोज का हजारों रुपये सुविधा शुल्क के रूप में लेते हैं. Fatehpur News

बताया जा रहा है कि बबलू कम्प्यूटर फीडिंग का काम करता है औऱ उसकी बुआ लेबर रूम में काम करती है.बबलू जन्म प्रमाण पत्र जारी करता है.एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह मुख्य कुर्सी में बैठा हुआ है.साथ ही बबलू हर रोज़ मातृ वंदना स्कीम में होने वाले पंजीयन से सुविधा शुल्क के रूप में हज़ारों रुपए कमाता है. Fatehpur Bahua PHC News

क्या बोले जिम्मेदार..

इस मामले में बहुआ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि बबलू औऱ सीमा देवी की नियुक्ति नहीं है लेकिन दोनों काम कर रहे हैं.बबलू को कम्प्यूटर फीडिंग औऱ सीमा देवी को लेबर रूम के साफ़ सफ़ाई की जिम्मेदारी दी गई है.जन्म प्रमाण पत्र फीडिंग का कोई पैसा नहीं दिया जाता अगर काम में गड़बड़ी की गई है तो जाँच कर हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त प्रेमी पर हत्या का मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- CRPF Accident News:यूपी चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तीन सीआरपीएफ जवानों की रास्ते में मौत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।