UP Election 2022:फतेहपुर में भाजपा निष्कासित नेता सहित कई पर गुंडा औऱ मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाई से हड़कम्प
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Jan 2022 08:03 AM
- Updated 20 Nov 2023 05:49 AM
फतेहपुर में विधानसभा चुनाव में अराजकता फैलाने की आशंका पर पुलिस अपराधी क़िस्म के लोगों को चिन्हित कर गुंडा, मिनी गुंडा एक्ट औऱ शांतिभंग की कार्यवाई कर रही है.भाजपा से निष्कासित एक नेता के ऊपर भी पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाई की है.यह नेता ज़िले के एक विधायक का बेहद क़रीबी है. Fatehpur Election 2022 Gunda Act News
Fatehpur News:फतेहपुर में पुलिस चुनाव से पहले फुल एक्शन मोड में आ गई है.अधिसूचना जारी होने के बाद एसपी के निर्देश पर पूरे ज़िले में अपराधी क़िस्म के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके ऊपर गुंडा, मिनी गुंडा एक्ट व शांतिभंग के तहत पुलिस कार्यवाई करने में जुटी हुई है. Fatehpur Abhishek Shukla News
भाजपा से निष्कासित नेता अभिषेक शुक्ला जो कि ज़िले के एक भाजपा विधायक का बेहद क़रीबी है.उसके विरूद्ध सदर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाई की है.वहीं हथगाम थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने चुन्नू उर्फ अतुल द्विवेदी पर भी गुंडा एक्ट लगाया है. Fatehpur BJP Leader Abhishek Shukla News
इसके अलावा गुंडा एक्ट के तहत 12 और व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाई की गई जिसमे जसवीर बकेवर बुजुर्ग थाना बकेवर फतेहपुर,जसवीर उर्फ रिंकू बकेवर बुजुर्ग थाना बकेवर, रजत पाल कुशवाहा हरदासपुर थाना बकेवर फतेहपुर,नरेंद्र कुमार जगदीशपुर थाना बकेवर,राजकुमार उर्फ लंगर डारी बुजुर्ग थाना बकेवर, शशिकांत डारी बुजुर्ग थाना बकेवर,सरोज डारी बुजुर्ग थाना बकेवर शिवम डारी बुजुर्ग थाना बकेवर,जानकी कांत डारी बुजुर्ग थाना बकेवर,श्रीकांत डारी बुजुर्ग थाना बकेवर,राजन उर्फ प्रभाकर ग्राम डारी बुजुर्ग थाना बकेवर शिव कुमार उर्फ ग्राम डारी बुजुर्ग थाना बकेवर शामिल है.