Fatehpur news:शिवरात्रि पर ताम्बेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गई युवती लापता.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Mar 2021 09:29 AM
- Updated 14 Sep 2023 11:21 PM
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शिवरात्रि के दिन ताम्बेश्वर मंदिर गई युवती लापता हो गई है, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:शिवरात्रि के दिन घर से ताम्बेश्वर मंदिर दर्शन करने की बात कहकर निकली एक युवती लापता हो गई है।कई दिनों की तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपरहण का मुकदमा दर्ज किया है। fatehpur news
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली 19 साल की लड़की शिवरात्रि के दिन(11 मार्च) घर से ताम्बेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गई हुई थी।लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।कई दिनों तक इधर उधर भटकने के बाद परिजनों की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
परिजनों ने गांव के छैला उर्फ़ रामबाबू, शिवा औऱ राजा के ऊपर युवती का अपरहण करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस की सर्विलांस टीम भी युवती की तलाश में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज युवती की तलाश शुरू की है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।