Fatehpur news:देशभक्ति से सराबोर रहा जनपद धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस ये पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
फतेहपुर में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर:26 जनवरी को पूरे देश में 72 वें गणतंत्र दिवस की धूम रही, फतेहपुर भी इस मौक़े पर देशभक्ति से सराबोर रहा।सरकारी कार्यालयों औऱ स्कूलों पर झंडारोहण औऱ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ हालांकि इस बार यह सारे कार्यक्रम कोविड नियमों के अन्तर्गत मनाए गए। fatehpur gantantra divas
कलक्ट्रेट में सुबह जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने झंडारोहण कर वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई।औऱ सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में परेड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा परेड की सालामी ली गयी।परेड का संचालन कमांडर (प्रथम) क्षेत्राधिकारी लाइंस अनिल कुमार द्वारा किया गया। fatehpur news

कलक्ट्रेट में झंडारोहण करती डीएम।
इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को शपथ दिलायी गयी।परेड समारोह में उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधित किया गया। परेड के उपरांत सभी टोली कमाण्डरों से परिचय प्राप्त कर टोली कमाण्डरों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।fatehpur republic day

केंद्रीय मंत्री को प्रतीक चिन्ह देते डीएम व एसपी
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक द्वारा चयनित कर्मचारीगणों को गोल्ड मेडल, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह जिसमें उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा वर्तमान में ज़िले के स्वाट टीम प्रभारी को पुलिस महानिदेशक का स्वर्ण पदक,निरीक्षक जयप्रकाश उपाध्याय को पुलिस महानिदेशक का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,अमर बहादुर को पुलिस महानिदेशक का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, आरक्षी चालक श्याम सुन्दर को पुलिस महानिदेशक का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और साथ ही यूपी 112 द्वारा चयनित कुल 18 कर्मचारियों व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चयनित कुल 22 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।fatehpur 72 Republic day

उपनिरीक्षक विनोद मिश्रा को सम्मानित करती केंद्रीय मंत्री।
इस कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।fatehpur news