×
विज्ञापन

Fatehpur Election 2022:फतेहपुर में जब भाजपा विधायक के सामने ही लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

विज्ञापन

चुनावी मौसम में जनता की नाराजगी का सामना विधायकों को करना पड़ रहा है.पाँच साल तक गाँव की सुध न लेने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है.ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा फतेहपुर की खागा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुनीं गईं भाजपा की कृष्णा पासवान को.इस बार भी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. Khaga Mla krishna paswan murdabad video

Fatehpur Election 2022:यूपी के कई जिलों से भाजपा विधायकों को जनसंपर्क के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.ऐसा ही विरोध फतेहपुर ज़िले में भी देखने को मिल रहा है.खागा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से तीन बार विधायक चुनी गईं भाजपा की कृष्णा पासवान को इस बार भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.शुक्रवार को जब यह अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधौरा में वोट मांगने गईं तो ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.ग्रामीणों ने विधायक के सामने ही कृष्णा पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए.विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. Fatehpur Khaga MLA Video

news-details

कृष्णा पासवान खागा विधायक

ग्रामीणों ने क्या कहा..

लोधौरा के रहने वाले ठाकुर कमल सिंह ने बताया कि हमारे गाँव से लगातार भाजपा के पक्ष में मोदी औऱ योगी के नाम पर वोट विधायक को मिलते रहें हैं. लेकिन 15 साल बीत गए विधायक द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया.पाँच सालों में पहली बार शुक्रवार जब यह गाँव पहुँचीं तो ग्रामीणों ने विरोध किया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि हम लोग भाजपा के कट्टर समर्थक हैं लेकिन कृष्णा पासवान से हमारी नाराजगी है.इसकी वजह भी है क्योंकि इनके द्वारा हमारे क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है. गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क ख़राब पड़ी है.पांच साल बीत गए लेकिन विधायक द्वारा उसकी सुध नहीं ली गई.इसके अलावा एक पुल का निर्माण भी है जो वादा के बाद भी बनवाया नहीं गया.ग्रामीणों ने कहा कि मोदी औऱ योगी के काम से खुश हैं लेकिन इस बार इनको वोट नहीं देंगें.

पुलिस से मिल रही धमकी..

ग्रामीण कमल सिंह ने बताया कि विधायक का विरोध करने पर किशनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा फ़र्जी मुक़दमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.पुलिस अब प्रताड़ित करने की योजना बना रही है.लेकिन हम लोग लोकतंत्र में अपने हक के लिए लड़ते रहेगें.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 Apna Dal Candidate Third List:अपना दल ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जय कुमार जैकी की जहानाबाद सीट का क्या हुआ जानें

ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki BJP Candidate:क्या बिंदकी से सीमा सचान को मिल गया है भाजपा का टिकट वायरल सूची से ज़िले में मच गया हड़कंप जानें सच्चाई


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।