Fatehpur Crime News: फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला अधेड़ का शव शिनाख्त के प्रयास जारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Dec 2021 03:56 PM
- Updated 26 Aug 2023 11:21 AM
यूपी के फतेहपुर में गुरुवार सुबह गांव से दूर सड़क किनारे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव फाँसी के फंदे से लटका हुआ मिला.सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. Fatehpur Crime News
Fatehpur Latest Crime News:यूपी के फतेहपुर में गुरुवार को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव गाँव के बाहर सड़क किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला.स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.मौक़े पर पहुँचीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गाँव के बाहर सुनसान जगह पर सड़क किनारे एक पेड़ पर गुरुवार सुबह शव लटके होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया. सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंचीं.पुलिस ने आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई लेक़िन ख़बर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.Fatehpur News In Hindi
जिसका व्यक्ति का शव बरामद हुआ है उसकी उम्र क़रीब 55 साल होगी.फंदा गमछे का बना हुआ था.स्थानीय लोगों में चर्चा है कि मामला संदिग्ध है. कहीं हत्या करने के बाद शव को इस तरह से लटका आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई है.Fatehpur News
फ़िलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयासरत है. आस पास के थानों में सम्पर्क किया जा रहा है. शव की फ़ोटो ज़िले में सर्कुलेट कराई जा रही है. Fatehpur Crime News
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की आने वाली है अगली क़िस्त हो सकती है डबल
ये भी पढ़ें- UP Latest News:वरुण गाँधी ने अब नौजवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा कही ये बात