Fatehpur Accident News:फतेहपुर में डंफर पलटने से साइकिल सवार दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jun 2022 03:11 PM
- Updated 26 Mar 2023 08:45 AM
यूपी के फतेहपुर ज़िले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में काम पर जा रहे साइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Road Accident Husainganj Thana Satmeel News
Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर ज़िले में गुरुवार सुबह घर से मज़दूरी करने के लिए निकले साइकिल सवार दो मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार रायबरेली ज़िले के डलमऊ की तरफ़ से फतेहपुर (Fatehpur Road Accident) की ओर आ रहा एक तेज़ रफ़्तार डंफर अनियंत्रित होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के निकट
सड़क पर पलट गया.जिसके चलते बगल में साइकिल से जा रहे दो मजदूर दब गए.आनन फानन में आस पास के लोग मौके पर पहुँचें दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया.लेकिन तब तक दोनों मजदूर युवकों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान स्थानीय निवासी रिंकू (20) औऱ श्यामू (16) के रूप में हुई है. दोनों पास के ही एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करते थे. हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में मातम फैल गया है.सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से डंफर चालक मौक़े से फरार हो गया है. Fatehpur Road Accident Husainganj
ये भी पढ़ें- Fatehpur Viral Video:फतेहपुर में वायरल वीडियो से पुलिस महकमें में हड़कंप डीज़ल चोर सरगना ने बताई पूरी सेटिंग