
E Shram Card Latest News:यूपी में ई-श्रम पोर्टल में बम्फ़र रजिस्ट्रेशन जानें अब तक का आँकड़ा
On
यूपी में ई-श्रम पोर्टल में बम्फर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. सीएम योगी की घोषणा के बाद इसमें औऱ तेज़ी देखने को मिल रही है. E Shram Card Latest News E Shram Registration ई श्रम लाटेस्ट news
E Shram Card News:यूपी में ई श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की बाढ़ आ गई है.सीएम योगी की घोषणा के बाद इसमें अचानक से उछाल आ गया है.दरअसल सीएम ने जब से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मार्च महीने तक प्रति माह 500 रुपए देने का ऐलान किया है, उसी के बाद से ई-श्रम के रजिस्ट्रेशन और तेज हो गए हैं. E Shram Card in Up Newsई श्रम लाटेस्ट news

18 दिसंबर को 4 लाख 18 हजार 217 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इसके बाद 19 दिसंबर को एक दिन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की यह संख्या 10 लाख को पार कर गई.24 दिसंबर को यह 20 लाख और 25, 26 व 27 दिसबंर को यह आंकड़ा 30-30 लाख को भी पार कर गया.बता दें 17 दिसंबर तक यूपी के 25691084 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और 27 दिसंबर तक इनकी संख्या 4.47 करोड़ से अधिक हो गई है. Total E Shram Card in up

Tags:
Related Posts
Latest News
03 Jan 2026 10:42:07
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का बिगुल 18 फरवरी से बजने जा रहा है. फतेहपुर जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की...
