E Shram Card Latest News:यूपी में ई-श्रम पोर्टल में बम्फ़र रजिस्ट्रेशन जानें अब तक का आँकड़ा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Dec 2021 07:32 PM
- Updated 11 Nov 2023 06:03 AM
यूपी में ई-श्रम पोर्टल में बम्फर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. सीएम योगी की घोषणा के बाद इसमें औऱ तेज़ी देखने को मिल रही है. E Shram Card Latest News E Shram Registration ई श्रम लाटेस्ट news
E Shram Card News:यूपी में ई श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की बाढ़ आ गई है.सीएम योगी की घोषणा के बाद इसमें अचानक से उछाल आ गया है.दरअसल सीएम ने जब से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मार्च महीने तक प्रति माह 500 रुपए देने का ऐलान किया है, उसी के बाद से ई-श्रम के रजिस्ट्रेशन और तेज हो गए हैं. E Shram Card in Up Newsई श्रम लाटेस्ट news
अब तक का आंकड़ा..
18 दिसंबर को 4 लाख 18 हजार 217 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इसके बाद 19 दिसंबर को एक दिन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की यह संख्या 10 लाख को पार कर गई.24 दिसंबर को यह 20 लाख और 25, 26 व 27 दिसबंर को यह आंकड़ा 30-30 लाख को भी पार कर गया.बता दें 17 दिसंबर तक यूपी के 25691084 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और 27 दिसंबर तक इनकी संख्या 4.47 करोड़ से अधिक हो गई है. Total E Shram Card in up
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या 15 करोड़ पार गई है। मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 15.31 करोड़ से अधिक श्रमिकों के पास ई-श्रमिक कार्ड पहुंच चुका है.सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश में हुए हैं. E Shram Card In up
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav In Unnao:उन्नाव पहुँचें अखिलेश ने जनता से पूछा-'ये सरकार झूठी है या नहीं है' मिला ये जवाब
ये भी पढ़ें- Brahaman Voter In UP:ब्राह्मण वोटरों के लिए इस बार क्यों परेशान हैं सभी राजनीतिक दल