UPSSSC PET Exam 2021: परीक्षा की तैयारी पूरी 2254 परीक्षा केंद्रों में 70 हज़ार कैमरों की होगी निगरानी आयोग लेगा पल पल की रिपोर्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Aug 2021 11:28 AM
- Updated 25 Oct 2023 11:18 PM
यूपी पीईटी परीक्षा की तैयारी आयोग द्वारा पूरी कर ली गई है, 24 अगस्त को प्रदेश के 75 जिलों के 2254 परीक्षा केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाना है. UP PET Exam Latest Updates UPSSSC Exam 2021 Latest News
UPSSSC PET Exam 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को लेकर आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 24 अगस्त को प्रदेश के 75 जिलों में बनाये गए 2254 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। UPSSSC PET Exam Latest Updates UPSSSC PET Exam Postpone News In Hindi
आयोग के चेयनमैन प्रवीर कुमार ने बताया है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हैं।सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।उन्होंने बताया कि परीक्षा से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा। 70 हजार से ज़्यादा कैमरे लगाए गए हैं। इसे आयोग के कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम से लाइव देखा जा सकेगा।उन्होंने बताया कि किसी भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है। UPSSC PET 2021 UP PET Exam Latest News
प्रतियोगी छात्रों का विरोध..
24 अगस्त को आयोजित हो रही इस पीईटी परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध किया है। छात्र परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि 24 अगस्त को ही SSC CGL Tier 1 का पेपर भी है। कई प्रतियोगी छात्र ऐसे हैं जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओ में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।ऐसे में एक ही दिन दो परीक्षाओ में शामिल होना असम्भव है। इस ये छात्र आयोग से यूपी पीईटी की तारीख़ में संशोधन की मांग कर रहे हैं। UPSSSC PET Exam Date 2021 UP PET latest News
ये भी पढ़ें- UPSSC PET Exam 2021 Updates :तो बढ़ जाएगी PET परीक्षा की डेट जानिए वज़ह UP PET
ये भी पढ़ें- UP Latest News: किन युवाओं को मिलेगा यूपी में स्मार्टफोन योजना का लाभ