UP Weather Latest News : यूपी में मौसम ने ली करवट वापस लौटी ठंड
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Feb 2023 11:45 AM
- Updated 30 Mar 2023 10:50 PM
पहाड़ों में शुरु हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में एक बार फिर मौसम बदल गया है, तेज़ सर्द हवाओं के चलने से ठंडी दोबारा लौट आई है.
UP Weather Latest News : उत्तर प्रदेश में हवाओं ने एक बार फिर से सर्दी बढ़ा दी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, 2 फरवरी तक बर्फीली हवाएं चलती रहेंगी.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिरा दिया है. मंगलवार को यूपी के प्रमुख शहर गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 से 8 डिग्री के बीच तक दर्ज किया गया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जिसके चलते कुछ दिन ठंडक का अहसास होता रहेगा.
मौसम विभाग की मानें तो गोरखपुर, गाजियाबाद और लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम घना कोहरा हो सकता है.हालांकि दिन के समय हवा चलेगी और मौसम शुष्क रहेगा। शुक्रवार तक रात के तापमान में लगभग तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News : फतेहपुर में व्यापारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पत्नी से पूछताछ
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में दोषी को फाँसी की सज़ा