UP Roadways Bus Fare : यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी जानें कितना बढ़ेगा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Jan 2023 01:11 PM
- Updated 16 Sep 2023 08:30 PM
उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में किराया बढ़ाने की तैयारी चल रही है. आम आदमी की जेब में महंगाई का एक औऱ झटका पड़ने वाला है. 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने की योजना है.
Up Roadways Bus : आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई का झटका पड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अपनी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह किराया प्रति किलोमीटर 25 पैसे तक बढ़ सकता है. प्रति 100 किलोमीटर में 25 रुपए तक किराया बढ़ जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण बसों का किराया 1.05 रुपए प्रति किलोमीटर है. जो अब बढ़कर 1.30 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा.उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने किराया बढ़ाने के सम्बंध में कहा कि इसका निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा, लेकिन यात्रियों को बेहतर सेवा देने के मकसद से बसों का किराया बढ़ाने पर मंथन हो रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के बाद से किराया नहीं बढ़ा है, जबकि हर साल किराया बढ़ाने की व्यवस्था है.
किराया बढ़ाने के संबंध में यात्रियों कहना है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार किराया बढ़ाता चला जा रहा है लेकिन यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं खटारा बसें यात्रियों की जान जोखिम में डालकर गंतव्य तक पहुंचा रही हैं.परिवहन निगम किराए में बढ़ोतरी करता जा रहा है तो सुविधाएं भी दे.आम नागरिक पहले से ही महंगाई से परेशान हैं ऊपर से रोडवेज बसों में किराए की बढ़ोतरी से आम आदमी का बजट बिगड़ना तय है.
ये भी पढ़ें- UP Roadways Bus News : यूपी की रोडवेज बसों में अब इस तरह भी ले सकेंगें टिकट खत्म हुई यात्रियों की टेंशन
ये भी पढ़ें- Fatehpur Awaidh Khanan : फतेहपुर में हो रहे अवैध खनन से बैकफुट पर योगी सरकार अखिलेश यादव ने बोला हमला