UP Nagar Nikay Sp Candidate List : यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Apr 2023 06:51 AM
- Updated 30 Oct 2023 07:41 AM
समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कुल 17 नगर निगमों की सीटों में से 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सपा की तरफ से कर दिया गया है.
हाइलाइट्स
सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट...
8 सीटों पर मेयर उम्मीदवार घोषित..
गोरखपुर से अभिनेत्री काजल निषाद को टिकट..
SP Mayor Candidate List 2023 : समाजवादी पार्टी ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में मेयर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं कुल 17 नगर निगमों की सीट में से 8 सीटों के लिए सपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को पार्टी में प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा लखनऊ से बंदना मिश्रा इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मसरूर फातिमा तो वही अयोध्या से आलोक पांडे को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

Sp List
भाजपा ने अब तक नहीं खोले पत्ते..
सत्ताधारी दल भाजपा में अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुए हैं. मीटिंगों का दौर चल रहा है.लेकिन प्रत्याशियों के नामों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया बीते 11 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 17 अप्रैल तक चलेगी ऐसे में पहले चरण के चुनाव वाली सीटों पर भाजपा जल्द से जल्द प्रत्याशी घोषित करेगी उम्मीद की जा रही है कि भाजपा की पहली लिस्ट गुरुवार को जारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Nikay Election Nomination : 17 से 24 अप्रैल को कानपुर में होंगे नामांकन
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : फतेहपुर में युवती की रेप के बाद हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका
ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav 2023 Notification : यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी दो चरणों में होंगें चुनाव