×
विज्ञापन

UP Mausam Updates : यूपी में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों के मुकाबले लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है, लेकिन अब प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है, मौसम विभाग की तरफ़ से इस सम्बंध में अलर्ट जारी किया गया है.

UP Mausam Updates : उत्तर प्रदेश में अगले 5-6 दिनों में अधिकांश हिस्सों में मौसम करवट लेगा, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है, हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. हालांकि तापमान में पहले की तरह गिरावट नहीं होगी.

विज्ञापन
विज्ञापन

शनिवार से कई इलाकों में बादल छाने और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बढ़ रही है. इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है. यूपी के कई इलाकों में मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. वहीं, 25 जिलों में शीतलहर का अनुमान जताया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 व 24 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट नहीं होगी. अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं, आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि रविवार से बादलों की आवाजाही रहेगी. वहीं सोमवार से बूंदाबांदी और बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा.अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर इस बार उत्तर प्रदेश में दिखेगा.

उन्होंने बताया कि विक्षोभ के कारण पूर्वी हवाएं शुक्रवार से सक्रिय हो जाएंगी. इस दौरान शहर का तापमान बढ़ेगा. 22 जनवरी को बादल छाएंगे और 23 जनवरी को बूंदाबांदी होगी. 24 और 25 जनवरी को मध्यम बारिश के आसार हैं। शाम ढलते ही कोहरा और गिरता तापमान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. दिन में खिली धूप से लोगों को राहत मिलती दिख रही है.

ये भी पढ़ें- UP Love Story News : परवान चढ़े प्रेम में गुजरात के प्रेमी से मिलने साइकिल पर निकली यूपी की प्रेमिका

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh News : संतों ने बनाया धर्म सेंसर बोर्ड इस तरह करेगा काम शंकराचार्य ने जारी की गाइडलाइन


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।