UP Fatehpur News : फतेहपुर में बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर के खिलाफ धरने पर बैठे परिजन
सोमवार को फतेहपुर में कलक्ट्रेट पहुँचें कुछ लोगों बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए.आरोप है कि एक प्राइवेट अस्पताल में ग़लत इलाज़ के चलते उनके पेशेंट की मौत हो गई.एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है.

UP Fatehpur News : सोमवार को फतेहपुर कलक्ट्रेट पहुँचें कुछ लोग गेट के बाहर बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए. बैनर पर लिखा हुआ था- "इंसाफ चाहिए इंसाफ़ चाहिए, मेरे बच्चे की मौत डॉक्टर जेके उमराव ने ली है....इंसाफ़ चाहिए."
क्या है पूरा मामला..
परिजनों के साथ धरने पर बैठे मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गाँव निवासी अमरीश ने बताया कि उनके एक माह के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाने पर शहर के जेल रोड स्थित जेके उमराव हॉस्पिटल में बीते 26 दिसम्बर को भर्ती कराया था. इस बीच अस्पताल द्वारा लगातार रुपए लिए जाते रहे. भर्ती के तुरन्त बाद दवा, खून औऱ प्लेटलेट्स के नाम पर 80 हज़ार लिए गए थे. इसके बाद लगातार पैसों की मांग की जाती रही.कई बार ऑनलाइन पेमेंट भी किया.
बच्चे को देखने नहीं दिया..
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ़ द्वारा उनके भर्ती बच्चे को देखने नहीं दिया जा रहा था. 8 जनवरी को किसी तरह जब बच्चे को देखा उसका शरीर नीला पड़ चुका था.हमने बच्चे को डिस्चार्ज करने की बात कही लेकिन औऱ पैसे की मांग की गई. पैसे लेकर 10 जनवरी को बच्चे को मृत घोषित कर दिया औऱ शव देकर अस्पताल से भगा दिया.
धरने पर बैठे परिजनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोपी डॉक्टर औऱ अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है.जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया है.