×
विज्ञापन

PM Modi Rally Fatehpur:फतेहपुर में मोदी का भाषण दलित, मजदूर वर्ग पर फोकस पेड़ा औऱ मिर्ची का भी ज़िक्र

विज्ञापन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में फतेहपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहें हैं.PM Modi Rally Fatehpur News Modi In Fatehpur Live Updates

Fatehpur PM Modi Rally:फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहें हैं.जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 3:40 मिनट पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर फतेहपुर के जनसभा स्थल मंडी समिति मैदान में बने हेलीपैड पर उतरना था.लेकिन तय प्रोटोकॉल से क़रीब 25 मिनट देरी से फतेहपुर पहुंचें.

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय औऱ जय राम जी के साथ अपने सम्बोधन की शुरुआत की.उन्होंने क़रीब 45 मिनट तक जनसभा को सम्बोधित किया. यूपी के कुशीनगर में हुए हादसे का जिक्र कर दुःख जताया.इसके बाद मोदी के इस भाषण में गरीबों, दलितों औऱ मजदूर वर्ग पर फोकस रहा.उन्होंने फतेहपुर के मिर्च उद्योग औऱ फतेहपुर के मशहूर पेड़े का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही.उन्होंने अखिलेश यादव का नाम तो नहीं लिया लेकिन परिवारवाद के मुद्दे पर लगातार हमलावर रहे.उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला हालांकि बसपा पार्टी या मायावती का जिक्र उनके भाषण में नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि 'घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरु होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है.इस छोटी सी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है.यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही" 


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।