UP Board Result 2020:आप ऐसे देख सकतें हैं अपना रिजल्ट..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Jun 2020 05:47 PM
- Updated 23 Feb 2023 01:26 AM
यूपी बोर्ड दशवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में जुटा हुआ है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट का इंतजार लाखों परीक्षार्थियों को है।कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रिजल्ट घोषित होने में देर हो रही है।क्योंकि कॉपियों का मूल्यांकन तय वक़्त पर शुरू तो हुआ था लेकिन लॉकडाउन के चलते तुरंत बंद भी कर दिया गया था।पिछले महीने की शुरुआत से मूल्यांकन कार्य दोबारा शुरू हुआ था जो अब समाप्त हो चुका है।
ये भी पढ़े-UP:अब यूपी बोर्ड का एक नया कारनामा आया सामने..शुरू हुई किरकिरी..!
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ऐसे संकेत दे चुके हैं कि 25 जून के बाद रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।कई लोग रिजल्ट घोषित की तारीख़ 27 जून मान रहे हैं।हालांकि अभी तक बोर्ड के हवाले रिजल्ट की तारीख़ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।लेक़िन ये पुख़्ता तौर पर कहा जा सकता है कि रिजल्ट 25 जून के आसपास ही घोषित होगा।
ये भी पढ़े-CTET Exam 2020:क्या बदल जाएगी परीक्षा की तिथि..!
बोर्ड विद्यार्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा।इन वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
आपको बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।