×
विज्ञापन

Ukraine Russia Updates:यूक्रेन में फंसे यूपी वालों के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

विज्ञापन

यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है.औऱ बताया है कि यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क किया जा रहा है.नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है. Ukraine Russia Latest Updates UP Government Helpline Number

Uttar Pradesh News:उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ़ से एक पत्र जारी कर यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों के लिए एडवायजरी जारी की गई है.साथ ही हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है.
हेल्पलाइन नम्बर 9454441081 औऱ 
टोल फ्री (0522) 1070 है.

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/ व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में हैं उन तक सहायता पहुँचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद, आई.ए.एस. राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है.

विज्ञापन
विज्ञापन

जारी पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास वहां मौजूद भारतीय लोगों की हर सम्भव मदद के लिए प्रयासरत है.

बता दें कि रूस औऱ यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो जाने से यूक्रेन के चलने वाली सभी कमर्शियल फ्लाइट बन्द हो गई हैं. साथ ही यूक्रेन के एयर स्पेस भी बन्द हो गया है. जिसके चलते यूक्रेन में रह रहे हजारों भारतीय फंसे हुए हैं.जिसमें अधिकांश यूपी के हैं.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine News In Hindi:फतेहपुर के नर्सिंग होम संचालक के दो बेटों सहित कई छात्र यूक्रेन में फंसे

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War Updates:रूस औऱ यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।