Twitter Blue Tick : भारत की कई दिग्गज हस्तियों समेत सीएम योगी और भाजपा का हटा ब्लू टिक, अखिलेश का बरकरार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Apr 2023 04:23 PM
- Updated 18 May 2023 01:40 PM
ट्विटर ने भारत की कई दिग्गज हस्तियों के वेरिफाइड एकाउंड से अपना ब्लू टिक हटा लिया है इसमें अमिताभ बच्चन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम मायावती समेत क्रिकेट जगह और सिने जगत की महूर हस्तियां शामिल हैं
हाइलाइट्स
ट्विटर ने भारत के कई दिग्गजों के एकाउंट से हटाया वेरिफाइड ब्लू टिक
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राहुल गांधी पूर्व सीएम मायावती के वेरिफाइड एकाउंट से हटा ब्लू टिक
ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस के लिए अब देने होने पैसे अब तीन प्रकार से वेरिफाइड होगा ट्विटर
Twitter Removing Blue Tick In India : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लेगेसी (Legacy) वेरिफाइड एकाउंट से अपना ब्लू टिक हटा लिया है इसके तहत जिन लोगों ने ट्वीटर की पैड सर्विस नहीं ली है उनको ब्लू टिक नहीं मिलेगा. दरअसल ट्विटर को खरीदने के बाद इसके मालिक एलॉन मस्क ने ट्विटर को लेकर कई बदलाव किए थे उन्होंने 12 अप्रैल को ही ऐलान किया था कि जो लोग ट्विटर की पैड सर्विस नहीं लेंगे उनके एकाउंट से 20 अप्रैल को ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.
ट्विटर ने किन हस्तियों के वेरिफाइड एकाउंट से हटाया ब्लू टिक (Twitter Blue Tick)
ट्विटर ने सिने जगत के स्टार अमिताभ बच्चन,सलमान खान,शाहरुख खान,अक्षय कुमार से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,राहुल गांधी,पूर्व सीएम मायावती क्रिकेट जगत के विराट कोहली,महेंद्र सिंह धोनी सहित कई मशहूर हस्तियों के वेरिफाइड एकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं हालाकि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के वेरिफाइड एकाउंट से अभी तक ब्लू टिक नहीं हटा है माना जा रहा है कि जिन लोगों के एकाउंट से ये सर्विस नहीं हटी है उन्होंने ट्विटर की पैड सर्विस ले ली है
कैसे मिलेगी ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस क्या हुआ बदलाव (Twitter Blue Tick Service)
ट्विटर द्वारा अब वेरिफाइड एकाउंट पर अब तीन प्रकार के टिक दे रही है सरकार के संबंधित खातों को ग्रे टिक,कंपनियों के खातों को गोल्डन टिक और अन्य एकाउंट को ब्लू टिक दे रही है. एलॉन मस्क के मुताबिक ट्विटर लगातार घाटे में जा रही थी जिसकी वजह से कंपनी ने ये बदलाव किए हैं अब इसकी सुविधा पाने के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा इसके तहत भारत में डेस्कटॉप वर्जन में ब्लू टिक के लिए 650 रुपए और मोबाइल के लिए 900 रुपए मासिक देना पड़ेगा. डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए अलग अलग चार्ज देना पड़ेगा यदि आप इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसमें आपको छूट दी जाएगी
ये भी पढ़ें- Twitter Sell News:बिक गया ट्वीटर एलन मस्क ने इतने में ख़रीदा
ये भी पढ़ें- Twitter Notice: सरकार ने Twitter को भेजा फाइनल नोटिस नए आईटी नियमों को न मानने पर एक्शन की तैयारी