Cyrus Mistry Death News: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनजी मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन,कार में सवार थे चार लोग
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Sep 2022 05:19 PM
- Updated 20 Nov 2023 09:02 AM
टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनाजी मिस्त्री (cyrus pallonji mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार साइरस मिस्त्री मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर पालघर से लगे हुए कासा के पास उसकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में उद्योगपति साइरस मिस्त्री सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई (Tata Group of sons Former Chairman Cyrus Mistry Died In Road Accident News In Hindi)
Tata Group Former Chairman Cyrus Mistry Death News: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनाजी मिस्त्री (cyrus pallonji mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. जनाकारी के अनुसार सायरस अपनी कार से जा रहे थे. मुम्बई अहमदाबाद हाईवे पर पालघर से लगे हुए कासा के पास उनकी मर्सिडीज डिवाइडर से टकरा गई. हादसा में घायल मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जिनमे से सायरस मिस्त्री सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मर्सिडीज कार में साइरस मिस्त्री के साथ जहांगीर दिनशा पंडोले की भी जान चली गई है वहीं अनायता पंडोले जिनको पंडोले की पत्नी कहा जा रहा है साथ ही दरीयस पंडोले ये दो लोग घायल हुए हैं बताया जा रहा है कि अनायता पंडोले ही कार को चला रहीं थीं.महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News: पत्नी की हत्या कर गोद में सिर रखकर रोता रहा रात भर
ये भी पढ़ें- Rajasthan Jaisalmer: मुख्तयार खान के बाल काटकर कपड़े फाड़े फिर बनाया गया वीडियो,जुर्म बस इतना था..