Kanpur Sapa Mayor Candidate News : पहले लिया माता-पिता का आशीर्वाद, विधायक पति के साथ पहुंचकर कराया सपा मेयर प्रत्याशी ने नामांकन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Apr 2023 05:01 PM
- Updated 16 Nov 2023 09:23 AM
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नामांकन जारी है, जहां कानपुर में मेयर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हुआ, समाजवादी पार्टी से महापौर पद प्रत्याशी वंदना बाजपेई आज विधायक पति के साथ नामांकन कराने नगर निगम दफ्तर पहुंची.
हाइलाइट्स
कानपुर सपा मेयर प्रत्याशी ने कराया नामांकन
विधायक पति के साथ नामांकन कराने पहुंची वंदना बाजपेई
वंदना ने कहा कानपुर जनता की हर जनसमस्याओं को ध्यान में रखकर करेंगी कार्य
Kanpur sp mayor candidate got nomination done : कानपुर में शुक्रवार को मेयर प्रत्याशियों के नामांकन की शुरुआत हुई जहां समाजवादी पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किया,नामांकन से पहले सपा मेयर प्रत्याशी ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और फिर विधायक पति अमिताभ बाजपेयी के साथ मेयर पद के नामांकन के लिए नगर निगम पहुंची जहां उन्होंने अपना नामांकन करवाया.
पार्टी आलाकमान ने जताया भरोसा
सपा से मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी है, एमएलए अमिताभ बाजपेयी जो कि दो बार से इसी विधानसभा से विधायक है. दो बार के सपा विधायक को अखिलेश यादव का करीबी भी बताया जाता है जहां पार्टी आलाकमान ने कहीं न कहीं उन पर भरोसा जताते हुए उनकी पत्नी को मेयर प्रत्याशी के रूप में चुना.
सपा मेयर प्रत्याशी ने जनता से मांगा आशीर्वाद
नगर निगम पहुंचकर सपा महापौर की प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने अपना नामांकन कराया,इस दौरान उनके पति सपा विधायक अमिताभ बाजपेई उनके अधिवक्ता और प्रस्तावक साथ में मौजूद रहे.
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की हर जनसमस्याओं को प्राथमिकता से लेकर उनका निदान किया जाएगा, शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं ईमानदारी से अपना काम समर्पण भाव से करुँगी,बस जनता का सहयोग और उनका आशीर्वाद चाहिए जनता के बीच मे रहकर काम करना प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें- Kanpur alvida prayer news : कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर के अंदर सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज़
ये भी पढ़ें- Kanpur nikay chunav 2023 : सपा और कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड,भाजपा का दांव बाकी