×
विज्ञापन

Fatehpur Bindki BJP Candidate:क्या बिंदकी से सीमा सचान को मिल गया है भाजपा का टिकट वायरल सूची से ज़िले में मच गया हड़कंप जानें सच्चाई

विज्ञापन

फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को लेकर कई दिनों से संशय बना हुआ है.गुरुवार को एक सूची सोशल मीडिया में वायरल हो गई.जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.क्या है इस वायरल सूची की सच्चाई जानें. Bindki Assembly Seema Sachan Ticket News

UP Election 2022:गुरुवार के दिन फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान भाजपा में शामिल हो गए.उनके शामिल होने के कुछ घण्टे बाद ही एक लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो गई.जिसमें भाजपा प्रत्याशी के रूप में बिंदकी विधानसभा से सीमा सचान का नाम लिखा हुआ था.सीमा सचान राकेश सचान की पत्नी हैं.लिस्ट वायरल होने के बाद ज़िले में हड़कम्प मच गया. 

भाजपा ने अन्य दावेदार दिल्ली, लखनऊ फ़ोन कर सूची की सत्यता के लिए जुट गए. दावेदारों के समर्थक भी खासे परेशान हो गए.हमने इस वायरल सूची की पड़ताल की जिसमें पता चला कि यह सूची पूरी तरह से फर्जी है. अभी तक भाजपा ने बिंदकी से दावेदार के नाम की घोषणा नहीं की है. Bindki Bjp candidate viral list

पड़ताल में क्या मिला..

दरअसल पहली बार में सूची देखने में हर कोई धोखा खा सकता है बाकायदा इस सूची को बीजेपी की दूसरी जारी हुई सूचियों की तरह ही बनाया गया है.लेकिन सूची की सबसे बड़ी गलती पकड़ में आती है राष्ट्रीय महासचिव औऱ मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की साइन.इस वायरल सूची में भी उनके दस्तख़त तो हैं लेकिन पूर्व में भाजपा की जारी हुई सूचियों से भिन्न हैं. इसके अलावा इस सूची में चरण-5 लिखा हुआ है जबकि फतेहपुर में चौथे चरण में चुनाव है.

हमने सूची की सत्यता जानने के लिए सीमा सचान के पति व पूर्व सांसद राकेश सचान से भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी सूची के बारे में कोई जानकारी नहीं है.पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ा जाएगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसी ही फ़र्जी सूची जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की भी वायरल हो रही है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी के रूप में अरविंद विक्रम सिंह का नाम लिखा हुआ है.

news-details

ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022 Apna Dal Anupriya Patel Candidate List:भाजपा गठबंधन वाले अपना दल ने इन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- Rakesh Sachan Join BJP:पूर्व सांसद राकेश सचान सहित ये नेता भाजपा में हुए शामिल


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।