Sadhvi Niranjan Jyoti : फतेहपुर पहुँचीं केंद्रीय मंत्री का राहुल गाँधी पर तीखा हमला.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Mar 2023 02:52 PM
- Updated 06 Aug 2023 05:18 AM
फतेहपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर को सही बताते हुए बहुत ही तीखा हमला उन पर बोला मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
हाइलाइट्स
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गाँधी को बताया घमंडी..
देश से माफी मांगें राहुल-साध्वी..
राहुल गाँधी ने पूरे ओबीसी समाज का किया है अपमान-साध्वी..
Fatehpur News : राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा से रद्द हुई संसद सदस्यता का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.
शनिवार को फतेहपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने 'सारे मोदी चोर हैं' कहकर पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया था. कोर्ट लगातार नोटिस दे रहा था लेकिन उन्होंने कोर्ट पर माफी मांगना नहीं स्वीकारा.
इससे पता चलता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस अपने घमंड में किस हद तक चूर है और लगातार ओबीसी समाज का अपमान कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि किसी को भी किसी जाति का अपमान करने का अधिकार नहीं है. देश सबसे बड़ा है जो संविधान से चलता है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के इंग्लैंड में दिए गए बयान का भी जिक्र किया मंत्री ने कहा राहुल ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया. कांग्रेस औऱ राहुल गाँधी संविधान की बात करते है तो वपहले अपनी दादी (इंदिरा गांधी) को याद करें कि उन्होंने किस तरीके से देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई थी.
देश में आपातकाल लगाना हो, जबरन लोगों की नसबंदी कराना, सरदारों का खुलेआम कत्लेआम हो. यह सब कांग्रेस की सरकार में हुआ. जिसे देश कभी भूल नहीं सकता है. साध्वी ने कहा कि राहुल गांधी को पूरे पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर सरकार की उपलब्धि बताने के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जनपद में पहुँची थीं.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi News : राहुल गांधी को दो साल की सज़ा, रद्द हुई संसद सदस्यता क्या अब नहीं लड़ पाएंगें कभी चुनाव.!
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : घर से जेवर औऱ नगदी लेकर पड़ोसी के साथ रफूचक्कर हुई पत्नी