Russia Ukraine War Updates:रूस औऱ यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक

रूस औऱ युक्रेन के मध्य युद्ध शुरू है.पूरे विश्व की निगाहें इस घटनाक्रम पर लगीं हुई हैं.लोग आशंकित हैं कि कंही यह तीसरे विश्व युद्ध का रूप न ले ले.. Russia Ukraine War Latest Updates
Russia Ukraine War:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन संकट के बीच आपात बैठक बुलाई है.इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए हैं.इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक का हिस्सा बने हैं.माना जा रहा है कि पीएम इस चर्चा में रूस-यूक्रेन के बीच तनाव कम करने के कदमों पर बात कर सकते हैं.इसके अलावा वे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी सेना लगातार यूक्रेनी सैनिकों पर हमले करते हुए राजधानी कीव के करीब पहुंच गई है. इस बीच कीव में सरकार ने कर्फ्यू का एलान किया है.राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमें काफी नुकसान उठाने पड़े हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि रूस शेर्नोबिल स्थित परमाणु संयंत्र को भी कब्जाना चाहता है.यह वही इलाका है, जहां 1986 में परमाणु आपदा आई थी और पूरे इलाके में रेडिएशन फैल गया था.तब से लेकर अब तक यूक्रेन ने इस जगह पर कोई निर्माण नहीं किया है.