Russia Ukraine War Updates:रूस औऱ यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Feb 2022 09:22 PM
- Updated 04 Oct 2023 09:06 PM
रूस औऱ युक्रेन के मध्य युद्ध शुरू है.पूरे विश्व की निगाहें इस घटनाक्रम पर लगीं हुई हैं.लोग आशंकित हैं कि कंही यह तीसरे विश्व युद्ध का रूप न ले ले.. Russia Ukraine War Latest Updates
Russia Ukraine War:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन संकट के बीच आपात बैठक बुलाई है.इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए हैं.इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक का हिस्सा बने हैं.माना जा रहा है कि पीएम इस चर्चा में रूस-यूक्रेन के बीच तनाव कम करने के कदमों पर बात कर सकते हैं.इसके अलावा वे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं.न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है.गौरतलब है कि भारत में यूक्रेन के राजदूत ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से गुहार लगाई थी कि वे युद्ध रोकने के लिए पुतिन से बात करें.साथ ही यूक्रेन ने यह निराशा भी जताई थी कि अब तक भारत की तरफ़ से इस मामले में कोई मदद नहीं की गई है.Russia Ukraine war news in hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी सेना लगातार यूक्रेनी सैनिकों पर हमले करते हुए राजधानी कीव के करीब पहुंच गई है. इस बीच कीव में सरकार ने कर्फ्यू का एलान किया है.राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमें काफी नुकसान उठाने पड़े हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि रूस शेर्नोबिल स्थित परमाणु संयंत्र को भी कब्जाना चाहता है.यह वही इलाका है, जहां 1986 में परमाणु आपदा आई थी और पूरे इलाके में रेडिएशन फैल गया था.तब से लेकर अब तक यूक्रेन ने इस जगह पर कोई निर्माण नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं.इस हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है.इनमें 10 आम नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आई है.यूक्रेन ने भी रूस के 50 सैनिक मारने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War Started:रूस ने यूक्रेन पर बोला हमला राजधानी समेत कई शहरों में हो रहे धमाके
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News:फतेहपुर में माँ बेटी का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला