Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
तेज हवाओं में ढह गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा: Image Credit Original Source

दक्षिणी ब्राजील के गुआबा शहर में 15 दिसंबर को आए भीषण तूफान के दौरान हैवन स्टोर के बाहर लगी 24 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृति तेज हवाओं में गिर गई. समय रहते इलाका खाली करा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

Statue of Liberty Collapse: दक्षिणी ब्राजील के Guaíba में 15 दिसंबर को आए तेज़ तूफान ने लोगों को दहशत में डाल दिया. रिटेल चेन Havan के मेगास्टोर के बाहर लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की 24 मीटर ऊंची प्रतिकृति तेज हवाओं का दबाव नहीं झेल सकी और देखते ही देखते गिर पड़ी. यह पूरा मंजर कैमरों में कैद हो गया.

अचानक बदला मौसम, ढह गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 दिसंबर की दोपहर रियो ग्रांडे डो सुल में मौसम अचानक बिगड़ गया. निम्न दबाव प्रणाली के सक्रिय होते ही तेज आंधी और काले बादल छा गए. हवा की रफ्तार मिनटों में खतरनाक स्तर तक पहुंच गई. इसी दौरान हैवन स्टोर के बाहर लगी विशाल प्रतिमा हिलती हुई दिखाई दी. कुछ ही पलों में यह एक ओर झुकी और फिर खाली पार्किंग लॉट में गिर गई. वीडियो में तेज हवाओं की आवाज और लोगों की घबराहट साफ महसूस की जा सकती है, जिसने इस घटना को और भयावह बना दिया. हालांकि युगान्तर प्रवाह किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

11 मीटर का बेस सुरक्षित, ऊपरी ढांचे ने छोड़ा साथ

जानकारी के मुताबिक प्रतिमा का 11 मीटर ऊंचा कंक्रीट बेस पूरी तरह सुरक्षित रहा. हालांकि ऊपर का धातु ढांचा तेज हवाओं का सामना नहीं कर सका. यह प्रतिकृति वर्ष 2020 में इंजीनियरिंग सर्टिफिकेशन और तकनीकी अप्रूवल के साथ स्थापित की गई थी. इसके बावजूद इतनी बड़ी संरचना का गिरना इस बात की ओर इशारा करता है कि बदलते मौसम और अधिक तीव्र तूफानों के लिए मौजूदा डिजाइन पर्याप्त नहीं हो सकता.

90 किमी प्रति घंटा तक पहुंची हवा की रफ्तार

गुआबा के मेयर Marcelo Maranata ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तूफान के दौरान हवा की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि हालात बेहद गंभीर थे, लेकिन स्टोर स्टाफ ने समय रहते पूरे इलाके को खाली करा लिया. इसी सतर्कता के कारण किसी के घायल होने की खबर नहीं आई, जिसे प्रशासन ने बड़ी राहत बताया.

Read More: शेख़ हसीना को सजा-ए-मौत की सजा: बांग्लादेश में खुशी की लहर! भारत से ‘तुरंत हैंडओवर’ की मांग, ढाका में मचा सियासी तूफान

हैवन का आधिकारिक बयान और सुरक्षा दावे

घटना के बाद हैवन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. कंपनी के अनुसार मलबा हटाने का काम कुछ ही घंटों के भीतर शुरू कर दिया गया. हैवन ने यह भी कहा कि ब्राजील में उनके सभी स्टोर्स पर लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृतियां तकनीकी मानकों के अनुरूप हैं. इसके बावजूद अब सभी संरचनाओं की दोबारा तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

डिफेसा सिविल का अलर्ट और मौसम विभाग की चेतावनी

तूफान से पहले Defesa Civil ने तेज हवाओं और खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया था. लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों और साइन बोर्ड से दूर रहने की सलाह दी गई थी. Rio Grande do Sul में गर्म और ठंडी हवाओं के टकराव से घने बादल बने और तेज आंधी चली. सेल सिस्टम अलर्ट के कारण कई लोगों की जान सुरक्षित रही.

2021 की घटना फिर आई चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब हैवन की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी प्रतिकृति गिरी हो. वर्ष 2021 में कैपाओ दा कैनोआ में 70 से 80 किमी प्रति घंटा की हवाओं के चलते इसी तरह की एक प्रतिमा ढह गई थी. उस समय भी कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. गुआबा की घटना के बाद एक बार फिर इन प्रतिकृतियों की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और जांच जारी

प्रतिमा गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग इसे सौभाग्य मान रहे हैं कि कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि कई यूजर्स बदलते मौसम को लेकर चिंता जता रहे हैं. फिलहाल तकनीकी टीम गिरने के सटीक कारणों की जांच कर रही है. एहतियातन प्रभावित क्षेत्र को सील किया गया है, हालांकि स्टोर को खुला रखा गया है.

Latest News

Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
दक्षिणी ब्राजील के गुआबा शहर में 15 दिसंबर को आए भीषण तूफान के दौरान हैवन स्टोर के बाहर लगी 24...
आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल
Fatehpur News: मंडल स्तरीय युवा उत्सव में फतेहपुर की बेटी अक्षिता शुक्ला ने रचा इतिहास, कहानी लेखन में प्रथम स्थान
पंकज चौधरी को प्रदेश और नितिन नबीन को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी ! जानिए दोनों नेताओं की कुल संपत्ति कितनी है
आज का राशिफल 14 दिसंबर 2025: रविवार को पान खाकर करें यात्रा ! पूरे होंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: मरीजों से अवैध वसूली में लगा था दलाल ! सीएमएस ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप
Fatehpur News: टैंकर फटा, डीजल बहा और लोग बोले-मौका है साहब, पहले बाल्टी लाओ, तड़पते रहे ट्रक चालक-खलासी

Follow Us