Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
दक्षिणी ब्राजील के गुआबा शहर में 15 दिसंबर को आए भीषण तूफान के दौरान हैवन स्टोर के बाहर लगी 24 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृति तेज हवाओं में गिर गई. समय रहते इलाका खाली करा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
Statue of Liberty Collapse: दक्षिणी ब्राजील के Guaíba में 15 दिसंबर को आए तेज़ तूफान ने लोगों को दहशत में डाल दिया. रिटेल चेन Havan के मेगास्टोर के बाहर लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की 24 मीटर ऊंची प्रतिकृति तेज हवाओं का दबाव नहीं झेल सकी और देखते ही देखते गिर पड़ी. यह पूरा मंजर कैमरों में कैद हो गया.
अचानक बदला मौसम, ढह गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा

11 मीटर का बेस सुरक्षित, ऊपरी ढांचे ने छोड़ा साथ
जानकारी के मुताबिक प्रतिमा का 11 मीटर ऊंचा कंक्रीट बेस पूरी तरह सुरक्षित रहा. हालांकि ऊपर का धातु ढांचा तेज हवाओं का सामना नहीं कर सका. यह प्रतिकृति वर्ष 2020 में इंजीनियरिंग सर्टिफिकेशन और तकनीकी अप्रूवल के साथ स्थापित की गई थी. इसके बावजूद इतनी बड़ी संरचना का गिरना इस बात की ओर इशारा करता है कि बदलते मौसम और अधिक तीव्र तूफानों के लिए मौजूदा डिजाइन पर्याप्त नहीं हो सकता.
90 किमी प्रति घंटा तक पहुंची हवा की रफ्तार
हैवन का आधिकारिक बयान और सुरक्षा दावे
घटना के बाद हैवन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. कंपनी के अनुसार मलबा हटाने का काम कुछ ही घंटों के भीतर शुरू कर दिया गया. हैवन ने यह भी कहा कि ब्राजील में उनके सभी स्टोर्स पर लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृतियां तकनीकी मानकों के अनुरूप हैं. इसके बावजूद अब सभी संरचनाओं की दोबारा तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
डिफेसा सिविल का अलर्ट और मौसम विभाग की चेतावनी
तूफान से पहले Defesa Civil ने तेज हवाओं और खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया था. लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों और साइन बोर्ड से दूर रहने की सलाह दी गई थी. Rio Grande do Sul में गर्म और ठंडी हवाओं के टकराव से घने बादल बने और तेज आंधी चली. सेल सिस्टम अलर्ट के कारण कई लोगों की जान सुरक्षित रही.
2021 की घटना फिर आई चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब हैवन की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी प्रतिकृति गिरी हो. वर्ष 2021 में कैपाओ दा कैनोआ में 70 से 80 किमी प्रति घंटा की हवाओं के चलते इसी तरह की एक प्रतिमा ढह गई थी. उस समय भी कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. गुआबा की घटना के बाद एक बार फिर इन प्रतिकृतियों की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और जांच जारी
प्रतिमा गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग इसे सौभाग्य मान रहे हैं कि कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि कई यूजर्स बदलते मौसम को लेकर चिंता जता रहे हैं. फिलहाल तकनीकी टीम गिरने के सटीक कारणों की जांच कर रही है. एहतियातन प्रभावित क्षेत्र को सील किया गया है, हालांकि स्टोर को खुला रखा गया है.
