Road Accident In Fatehpur: फतेहपुर में बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत ! गांव में चल रही थी रामलीला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 May 2023 05:50 PM
- Updated 14 Sep 2023 06:18 AM
यूपी के फतेहपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई मामला थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर रोड का है जहां बीती रात तेज रफ़्तार फोर व्हीलर ने घटना को अंजाम दिया.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में फिर दिखा रफ्तार का कहर बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के भैरवा के रहने वाले थे युवक,थरियांव थाने के करनपुर मोड़ के पास चार प
घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से हुआ फरार, अस्पताल ले जाते समय युवकों ने तोड़ा दम
Road Accident In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर में एक बार फिर रफ़्तार के कहर ने दो युवकों को काल के गाल में भेज दिया. मामला थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर रोड का है जहां शनिवार देर रात चार पहिया अज्ञान वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
चार पहिया वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत (Fatehpur Road Accident)
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के भैरवा निवासी शुभम (20) पुत्र राम औतार और पंकज यादव (18) पुत्र अमर सिंह यादव किसी काम से बाइक से थरियांव कस्बे जा रहे थे करनपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को जिला अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि रास्ते में ही युवकों ने दम तोड़ दिया था अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत होशित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पांच दिवसीय रामलीला चल रही थी गांव में (Fatehpur Road Accident)
गांव में पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया था. शुभम और पंकज भी रामलीला का आनंद लेने पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक अचानक किसी काम से दोनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर थरियांव कस्बे निकल गए. गांव में जब दुर्घटना की जानकारी हुई तो चारो ओर हड़कंप मच गया. शुभम और पंकज के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News: खेत बेंचकर कर्ज उतारने आए पिता को कलयुगी बेटे ने उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें- Kanpur crime : हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड मामले में आरोपित सलमान काना व साथी गिरफ्तार,घटना का सीसीटीवी आया सामने