Fatehpur News : फतेहपुर में अतीक के करीबियों को ढूंढ रही पुलिस, पूर्व चेयरमैन के साथ असद की फ़ोटो वायरल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Apr 2023 01:40 AM
- Updated 29 Nov 2023 02:33 PM
फतेहपुर में पुलिस अतीक के मददगारों की कुंडली तलाशने में पुलिस जुटी हुई है. इस बीच जहानाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अनवारूल हक की फ़ोटो एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद के साथ वायरल हो रही है.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में अतीक के मददगारों को खोज रही पुलिस..
अतीक के बेटे असद के साथ पूर्व चेयरमैन की फ़ोटो वायरल..
जहानाबाद नगर पंचायत का पूर्व चेयरमैन है अनवारूल हक..
Fatehpur Atiq Conetion : फतेहपुर में अतीक के करीबियों की पहचान के लिए पुलिस की घेराबंदी शुरू है. पुलिस लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर अतीक और उसके गुर्गों से संबंध रखने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है. जिले में अतीक के आने की चर्चा से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच फतेहपुर की जहानाबाद नगर पंचायत सीट से पूर्व में चेयरमैन रहे बसपा नेता अनवारूल हक की एक फोटो एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद के साथ वायरल हो रही है. जिसके बाद पुलिस अनवारूल हक की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि अनवारुल हक अतीक कांड के बाद से ही घर से गायब है फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने अनवारूल हक की खोजबीन शुरू कर दी है. हालांकि अनवारूल हक के बेटे का कहना है यह फोटो पुरानी है प्रयागराज में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था. उसी दौरान की यह फोटो है. उनके परिवार का अतीक और उससे जुड़े लोगों से कोई लेना-देना नहीं है.थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया अनवारूल हक घर से बाहर है पूछताछ के लिए खोजबीन की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Atiq Ahmed News : क्या फतेहपुर आएगा माफिया अतीक ! खुलेंगें पाकिस्तानी राज
ये भी पढ़ें- Atiq Ahamed News : फतेहपुर में माफिया अतीक का कनेक्शन खोज रही पुलिस सपा नेता समेत 37 के घरों में छापेमारी