Morena Murder News : एमपी के मुरैना में ताबड़तोड़ फायरिंग 6 लोगों की हत्या कई घायल, दस वर्षों से था विवाद
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 May 2023 04:49 PM
- Updated 30 May 2023 01:47 PM
मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena Murder) जिले में दो पक्षों की आपसी रंजिश के चलते 6 लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर कर हत्या कर दी गई जबकि कई लोग घायल हैं. घटना लेपा गांव की बताई जा रही है
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश के मुरैना में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
लेपा गांव में पिछले कई वर्षों से दो परिवारों के बीच चला आ रहा था जमीनी विवाद
मुरैना हत्याकांड में तीन पुरुष और तीन महिलाओं की मौत जबकि तीन अन्य घायल, 8 लोगों पर मुकदमा
Morena Murder Case : एमपी के मुरैना मुख्यालय से लगभग 50 से 60 किलोमीटर दूर दिमनी विधानसभा अंतर्गत लेपा गांव में शुक्रवार दिनदहाड़े गोलीकांड में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य का गंभीर हालत में ईलाज जारी है. गोलीकांड की इस घटना के बाद चारो ओर हड़कंप मच गया और पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है.
मुरैना में भीषण गोलीकांड से एक ही परिवार के छः लोगों की मौत (Morena Murder Case)
एमपी के मुरैना में शुकवार सुबह लेपा गांव गोलियों की गर्जना से गूंज उठा. पिछले दस वर्षों से दो परिवारों में चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की मौत गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मुरैना (Morena Murder) के लेपा गांव में हुई वारदात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग लाठी और बंदूक लिए सड़क पर खड़े हैं तभी एक युवक बंदूक लेकर आता है और 9 लोगों को गोलीमार देता है.
घटना में तीन पुरुष और तीन महिलाओं की मृत्यु हो जाती है जबकि तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह शामिल हैं जबकि घायलों में विनोद सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह हैं.
दस वर्षों से चली आ रही है पुरानी रंजिश (Morena Murder Case)
मुरैना के लेपा गांव के रहने वाले गजेंद्र सिंह तोमर और धीर सिंह तोमर के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते वर्ष 2013 में गजेंद्र सिंह तोमर के परिवार पर धीर सिंह तोमर के परिवार के दो सदस्यों की हत्या करने का मुकदमा चल रहा है जो कि लगातार बढ़ता जा रहा था. पुलिस महानिरीक्षक (चंबल जोन) एस सक्सेना ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है इसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया जबकि घायलों का इलाज जारी है उन्होंने कहा इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : फतेहपुर में युवती की रेप के बाद हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका
ये भी पढ़ें- Kanpur Top-10 Criminal List News :शहर के टॉप-10 अपराधियों की कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी की लिस्ट,देखें