UP:बिरयानी बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कम्प..लॉकडाउन में भी बेच रहा था..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 May 2020 12:09 PM
- Updated 17 Jul 2023 03:43 AM
यूपी के मेरठ में बिरयानी का ठेला लगाने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
मेरठ:जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।गुरुवार रात एक ऐसे युवक की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है।जो बिरयानी का ठेला लगाता था।प्रशासन ने उसके संपर्क में आए 32 लोगों को खोजकर अब तक क्वारण्टाइन कर दिया है।और लोगों को खोजा जा रहा है।युवक के ठेले से बिरयानी खाने वाले ग्राहकों में अब हड़कम्प मच गया है।
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भूमिया पुल निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार रात पॉजिटिव आई है। उसका इलाज मेरठ मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेवल हिस्ट्री जुटानी शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई। पता चला कि वह मेट्रो प्लाजा पर अन्नपूर्णा छोले-भटूरे वाले के पास ठेला लगाकर वेज बिरयानी बेचता था।लॉकडाउन होने के बाद उसने ठेला गौतमनगर सब्जी मंडी स्थित गली के बाहर खड़ा करना शुरू कर दिया।coronavirus positive man sell continue veg biryani in lockdown
पिछले दिनों पुलिस सख्ती हुई तो उसने ठेला गली के भीतर लगा लिया।कुल मिलाकर लॉकडाउन में वह लगातार वेज बिरयानी बेचता रहा। बताया कि एक सप्ताह पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद से ही ठेला लगना बंद हुआ।गौतमनगर गली के बाहर जहां पर वह ठेला लगाता था, ठीक उसके बराबर में कचौरी का दूसरा ठेला लगता था।