Man Becomes Dog In Japan : कभी देखा है ऐसा इंसान ! जिसने 12 लाख खर्च कर बन गया कुत्ता, जानिए क्या था मकसद
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Aug 2023 09:40 AM
- Updated 28 Sep 2023 08:51 PM
जापान में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है.अपने बचपन के शौक को पूरा करने के लिये एक शख्स इंसान से कुत्ता बन गया.कोली ब्रीड का यह कुत्ता दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.हर कोई उस शख्स को कुत्ते के रूप में देखकर हैरान है.जिसकी तस्वीर और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
हाइलाइट्स
जापान में अजीबोगरीब मामला, इंसान अपना शौक पूरा करने के लिए बन गया कुत्ता
कुत्ता बनने के लिए खर्च किये करीब 13 लाख रुपये,तस्वीर और वीडियो हो रहा वायरल
कम्पनी ने कोली ब्रीड कुत्ते की तर्ज पर तैयार की कॉस्ट्यूम,चर्चा का विषय
A strange hobby in Japan a dog turned into a human : फिल्मों में इंसान को जानवरों के रूप में बदलते हुए आपने कई बार देखा होगा.कभी वह इंसान से शेर बन जाता है. तो कभी हिरन बन जाता है.असल जिंदगी में क्या आप सभी ने कभी सुना है कि इंसान जानवर भी बन सकता है.यकीन नहीं हो रहा होगा सुनकर ये क्या कह रहे हैं..दरअसल लोगों का शौक भी बड़ा ही अजीबोगरीब है. जापान में एक शख्स ने 13 लाख रुपये खर्च कर ऐसा कार्य किया कि लोग हैरान हैं.उसका यह रूप देख यकीन कर पाना मुश्किल है कि यह वास्तव में इंसान था.चलिए इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं..
जापान में इस शख्स का अजीबोगरीब शौक
दरअसल जापान में रहने वाला एक शख्स अचानक उसे ऐसा भूत सवार हुआ,कि वह कुत्ता बन गया. ये शख्स पहले इंसान था.अब कुत्ते के रूप में तब्दील हो गया है. यह जो कुत्ता है दरअसल यह इंसान है. हूबहू कुत्ते जैसा दिख रहा यह शख्श अपने आप को कुत्ता जैसा दिखने के लिए एक कम्पनी में 13 लाख रुपये खर्च कर दिए. ऐसा बताया जाता है कि इस शख्श का बचपन से अरमान था कुत्ते जैसा दिखने का .उसने अपने बचपन के इस अजीबोगरीब शौक को पूरा कर दिया.
कोली ब्रीड कुत्ते के रूप में है यह शख्स, हर कोई देखकर हैरान
यह इंसान कुत्ते के आकार की कॉस्ट्यूम पहने है.और यह कॉस्ट्यूम कोली ब्रीड कुत्ते को देखकर तैयार की गई है.उसने अपना नाम भी टोको रखा है.अब आप देख सकते हैं कि कहीं से भी यह इंसान लग रहा है.यकीन कर पाना बड़ा ही मुश्किल है.इस कुत्ते वाली कॉस्ट्यूम को कम्पनी जीपेट ने 40 दिन में तैयार किया है.कोली कुत्ते की तर्ज पर तैयार किया है.जो असली कुत्ते के रूप में दिखता है.
टोको के वीडियो काफी पसन्द और हो रहे वायरल
यूट्यूब फार्मेट में टोको के वीडियो काफी पसंद किये जा रहे हैं और वायरल हो रहे हैं.कभी सड़कों पर पट्टा बांधे टोको एक युवती के साथ टहलता हुआ दिखाई दे रहा है.अन्य कुत्तों के साथ भी खेलता हुआ दिखाई दिया.फिलहाल इंसान से कुत्ता बने इस शख्स का कहना है, कि मेरा बचपन का सपना आखिर पूरा हो गया.हालांकि मैं नहीं चाहता था कि मैं किसी को बताऊँ क्योंकि लोगों को सुनने में अजीब लग सकता है.इसलिए मैं अपना चेहरा नहीं दिखा सकता.
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023 : विश्व कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला अब खेला जाएगा तय तिथि के एक दिन पहले