UP:कोरोना के नए रूप को लेकर चौकन्ना हुई सरकार.सीएम योगी ने दिए सख़्त निर्देश.!
corona news strain updates कोरोना के बदले हुए स्वरूप को लेकर यूपी सरकार सतर्क हो गई है, शनिवार को सीएम योगी ने अधिकारियों के लिए सख़्त निर्देश जारी किए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:बिट्रेन, फ़्रांस आदि देशों में कोरोना के बदले हुए स्वरूप ने भारत में चिंता बढ़ा दी है।बिट्रेन से आने वाली फ्लाइटों पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है।शनिवार को सीएम योगी ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं।

नोडल अधिकारी संबंधित जनपद का भ्रमण कर वहां पर कोविड-19 के नियंत्रण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की मॉनिटरिंग करें।नोडल अधिकारी इस संबंध में मंगलवार शाम तक अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं।
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड चिकित्सालयों की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कोविड वार्ड का नियमित राउण्ड लिया जाए।
साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन के बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता रहे। इसके साथ ही, टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए।
आमजन को कोविड-19 से बचाव के संबंध में निरंतर जागरूक किया जाए। इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के संबंध में समयबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए।
