UP:भ्रष्टाचारियों पर चल रहा है सीएम योगी का डंडा.एसडीएम का डिमोशन.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Nov 2020 08:49 AM
- Updated 06 Oct 2023 12:01 AM
सीएम योगी ने भ्रष्टाचार के मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए एक एसडीएम को तहसीलदार के पद पर डिमोट करने का आदेश दे दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सीएम योगी की कार्यवाही का डंडा लगातार चल रहा है।मेरठ में एक ज़मीन के मामले में हुए भ्रष्टाचार में तत्कालीन एसडीएम रहे भूपेंद्र सिंह का डिमोशन कर दिया गया है।सीएम योगी ने भूपेंद्र को तहसीलदार के पद पर डिमोशन करने के आदेश दे दिये हैं।वर्तमान में भूपेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर ज़िले में नियुक्त हैं।Lucknow news
जानकारी के अनुसार मेरठ के ग्राम शिवाया, जमाउल्लापुर, परगना दौराला, तहसील सरधना के राजस्व अभिलेखों में पशुचर के रूप में दर्ज 1.5830 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2013 में निजी बिल्डर को आवंटित कर दिया गया था।इसकी शिकायत के बाद जांच हुई।cm yogi sdm dimostion
मामले में पता चला कि 2016 में यहां एसडीएम के रूप में तैनाती के दौरान भूपेंद्र सिंह ने सरकार के हितों की उपेक्षा करते हुए, निजी हितों की पूर्ति के लिए सम्बंधित पक्षों से मिलीभगत की और रेवन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ अगस्त 2016 में अमलदरामद का आदेश पारित कर दिया था।meerut news
जांच के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने इसे कदाचार मानते हुए इन्हें पदावनत करने का आदेश दिया है. मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब सेवानिवृत्त) एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
सीएम की इस कार्यवाही से भ्रष्ट अफ़सरों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।प्रशासनिक हलकों में भी कार्यवाही को लेकर चर्चा हो रही है।