×
विज्ञापन

Loksabha chunav 2024 : इस बार वोट नहीं देने वालों के खाते से कट जाएंगें 350 रुपए क्या है वायरल ख़बर की सच्चाई

विज्ञापन

लोकसभा चुनाव 2024 में वोट न डालने वाले मतदाताओं के बैंक खाते से 350 रुपए कट जाएंगें ऐसी एक खबर पेपर कटिंग के रूप में वायरल है.आइए जानते हैं इस ख़बर की सच्चाई क्या है. Fact Check Loksabha chunav 2024

Lokabhasha chunav 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी काफ़ी वक़्त शेष है.लेक़िन राजनीति दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं.सोशल मीडिया पर चुनाव के आस पास हर बार कई तरह अफवाहें सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं. Loksabha Chunav Fake viral Post 

इस बार फिर पिछले कुछ दिनों से एक खबर खूब वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव ( Loksabha Chunav 2024 ) में जो मतदाता वोट नहीं डालेगा उसके खाते से 350 रुपए कट जाएंगें. इस तरह की ख़बर इसके पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकीं हैं. आइए जान लेते हैं इस ख़बर की सच्चाई क्या है उसके पहले जानते हैं वायरल पोस्ट में क्या लिखा है. 

विज्ञापन
विज्ञापन

एक पेपर की कटिंग वायरल है, जिसमें विशेष संवाददाता नई दिल्ली के हवाले से पूरी ख़बर छपी है, खबर में लिखा है-"इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट न डालना मतदाताओं को महंगा पड़ जाएगा, चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नया आदेश जारी कर दिया है, आधार कार्ड से वोट न डालने वालों की पहचान होगी. आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करके 350 रुपए काट दिए जाएंगें." Latest Viral Post Fact Check 

पेपर की कटिंग पहली बार में पढ़ने पर आपको भी यही लग सकता है कि हां वाकई ऐसा आदेश आया होगा. लेकिन बता दें ऐसी फ़र्जी पेपर कटिंग इसके पहले भी 2019 के लोकसभा औऱ 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान भी वायरल हो चुकी हैं. पीआईबी की तरफ़ से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि यह खबरें पूरी तरह से फ़र्जी औऱ निराधार हैं. चुनाव आयोग की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. Loksabha Chunav 2024

ये भी पढ़ें- Avnish Awasthi News : सीएम योगी के लिए इतने ख़ास क्यों हैं अवनीश अवस्थी रिटायरमेंट के सोलहवें दिन ही वापसी

ये भी पढ़ें- UP Education News : DLED में ढूढें नहीं मिल रहे अभ्यर्थी सवा लाख सीटें खाली

ये भी पढ़ें- Indian Railways : रेलवे 262 करोड़ खर्च करके इस स्टेशन को बनाया World Class Railway Station


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।