Kanpur Commissionerate News : जेसीपी ने की जनता से अपील, कहीं कोई भी अपराध दिखे तो दें सूचना,भेजने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Apr 2023 04:12 PM
- Updated 03 Oct 2023 10:09 PM
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही तो वही कानून व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए गए हैं, इसी कड़ी में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अपराध होता हुआ दिखाई दे तो तत्काल पुलिस द्वारा जारी किए गए इन नम्बरों पर सूचना दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा,साथ ही सूचना देने वाले की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की ही होगी.
हाइलाइट्स
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किए नम्बर
निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जारी किए नम्बर
कही अपराध दिखे तो बना ले वीडियो फ़ोटो नाम रखा जाएगा गुप्त
Kanpur pollice commissionerate issued number : यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है जिसको लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने अपराधियों की लिस्ट बनाकर कार्यवाही भी शुरू कर दी है, साथ ही जनता से अपील भी करी है कि कहीं कोई भी अपराध होता हुआ दिखाई दे तो आप घबराएं नहीं घटना का वीडियो या फोटो लेते हुए पुलिस द्वारा जारी किए गए इन नम्बरों पर शेयर करें.
पुलिस द्वारा जारी इन नम्बर्स पर दे अपराध की सूचना नाम रखा जाएगा गुप्त
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जनता से अपील की है कि यदि आपके आसपास कहीं भी कोई अपराध होता हुआ दिखाई दे तो उसे छिपाए नहीं पुलिस द्वारा जारी किए गए विशेष शाखा कंट्रोल के इन नम्बर्स पर वीडियो या फोटो भेज दे और जिस व्यक्ति ने भी सूचना दी है उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.साथ ही पुलिस उसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेगी.
इन नम्बरों पर दें सूचना
अपराधियो की किसी भी गतिविधि या कोई भी अपराध दिखे तो इन नम्बरों पर सूचना दें जिनपर सूचना शेयर करनी है उनके नम्बर इस प्रकार हैं.7839863157,7839863451,7839863242,7839863247,7839863241
ये भी पढ़ें- Kanpur nikay chunav 2023 : महापौर के सभी नामांकन सही , पार्षद पद पर 5 नामांकन हुए निरस्त