×
विज्ञापन

Kritika Mishra IAS: कानपुर की कृतिका मिश्रा ने कहा हारना आ गया तो सफलता भी मिल जाएगी, UPSC परीक्षा की तैयारी के दिये टिप्स

विज्ञापन

Kritika Mishra IAS: यूपीएससी परीक्षा में 66 वीं रैंक लाने वाली कानपुर की कृतिका मिश्रा को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने सम्मानित किया.कृतिका ने इस दौरान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को यूपीएससी की तैयारी को लेकर बात की और उन्हें टिप्स भी दिए.

हाइलाइट्स

यूपीएससी परीक्षा में 66 वीं रैंक लाने वाली कानपुर की कृतिका मिश्रा का विश्वविद्यालय में हुआ सम्मान

हिंदी माध्यम में परीक्षा पास कर किया शहर का नाम रोशन
कृतिका ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के छात्रों को दिए टिप्स

Kritika Mishra IAS UPSC Kanpur: कानपुर की कृतिका मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में हिन्दी माध्यम में पहला स्थान तो आल इंडिया 66 वीं रैंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया. उनकी इस उपलब्धि के बाद कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया.कुलपति प्रो विनय पाठक ने उनका सम्मान किया और कहा कि ये हम सबके लिए बड़े ही गर्व भरा पल है.इस दौरान कृतिका ने छात्रों को यूपीएससी की तैयारी के टिप्स भी दिए.

विज्ञापन
विज्ञापन

छात्रों को दिए यूपीएससी परीक्षा के दिये टिप्स

कानपुर के जवाहर नगर में रहने वाले शिक्षक दिवाकर मिश्र की पुत्री कृतिका मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि के बाद छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कस कुलपति ने सरस्वती माँ की मूर्ति देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर कृतिका ने एक लाइन में पूरी बात कह दी जिसमे उन्होंने कहा कि हारना आ गया तो सफलता भी मिल जाएगी .

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की हिंदी की शोध छात्रा कृतिका ने देश भर में यूपीएससी की परीक्षा में 66 वीं रैंक हासिल की थी उनकी इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है सेंटर फॉर अकादमिक भवन में हुए एक कार्यक्रम में कृतिका ने अपनी तैयारियों के बारे में साथी छात्र-छात्राओ से बात की और उन्हें तैयारी के टिप्स भी दिए. उन्होने बताया कि हर दिन 6 घंटे की नियमित पढ़ाई सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है.

अपने पिता डॉ दिवाकर मिश्र के साथ कार्यक्रम में उपस्थित कृतिका ने बताया सफलता के लिए हारना आपको बहुत कुछ सिखाता है.हारना आ गया तो सफलता भी मिल जाएगी. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने कृतिका और उनके पिता डॉ दिवाकर मिश्र को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं प्रदान की.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट,6 महिला पहलवानों मामले में चार्जशीट दाखिल

ये भी पढ़ें- Road Accident In Unnao: दुःखद खबर ! सड़क हादसे में गंगाघाट कोतवाल की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

ये भी पढ़ें- Neet Ug Result 2023 : नीट यूजी परीक्षा में कानपुर की बरीरा अली ने बढ़ाया प्रदेश और शहर का मान, 710 अंक पाकर मिली 42 वीं रैंक


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।