Kanpur Crime: कानपुर में एक पत्नी ने पति का काट दिया प्राइवेट पार्ट, वजह जान रह जायेंगे हैरान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Jun 2023 02:22 PM
- Updated 28 Sep 2023 08:42 AM
Kanpur Crime: कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद पत्नी ने अपने ही पति का ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट दिया जिसके बाद पति ने गुजैनी पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए मामला दर्ज कराया है.
हाइलाइट्स
आपसी झगड़े में पत्नी ने पति का काटा ब्लेड से प्राइवेट पार्ट
कानपुर के गुजैनी क्षेत्र का है मामला
सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प,मारे शर्म के एक सप्ताह बाद की शिकायत
Wife cut husband private part : कानपुर के गुजैनी में पत्नी की इस हरकत ने सबको झकझोर कर रख दिया. जिसने भी यह घटना सुनी तो वह दंग रह गया.आपसी विवाद के चलते सोते वक्त पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को ही घायल कर डाला,किसी तरह चीखते चिल्लाते पति वहां से भागा और डॉक्टर के पास पहुंचा .करीब घटना के एक सप्ताह बाद पीड़ित पति ने थाने में आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
सोते वक्त किया पत्नी ने हमला
कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा 8 में रहने वाले पति और पत्नी के झगड़े ने ऐसा रूप लिया कि पत्नी ने 14 जून को सोते वक्त पति पर जानलेवा हमला करते हुए ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट डाला. शोर मचाने पर पति भाग कर थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाई.
आपसी विवाद बताई जा रही वजह
दरअसल वरूण विहार निवासी धीरज काल्पनिक नाम अपनी पत्नी सोनम व तीन बच्चों के साथ रहता है और वह प्राइवेट जॉब करता है. बताया जा रहा कि 14 जून को पति-पत्नी में आपसी विवाद में झगड़ा हुआ. आरोप है जिसके बाद रात में पत्नी ने सोते वक्त ब्लेड से पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला.दर्द से चीख रहे पति को छोड़ पत्नी फरार हो गई.
किसी तरह से उसने अपना इलाज करवाया और शर्म के मारे उसने इस बात की जानकारी किसी को न दी.एक सप्ताह बाद पति अपनी आपबीती लेकर गुजैनी थाने पहुंचा जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसीपी नौबस्ता ने ये कहा
नौबस्ता के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि एक पत्नी द्वारा पति पर हमला करने का मामला सामने आया है, आरोपी पत्नी की तलाश की जा रही है. वहीं, पीड़ित का भी मेडिकल करवाया गया है. जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Murder : घरेलू विवाद में युवक कर बैठा वीभत्स नरसंहार, 5 को बांका से काटा - खुद का भी किया ख़ात्मा