×
विज्ञापन

Kanpur Crime : पति की हरकतों से नाराज पत्नी हुई लापता, वियोग में पति ने थाने के सामने उठाया ये खौफनाक कदम

विज्ञापन

कानपुर में हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है.यहां आपसी विवाद में पत्नी घर से कहीं चली गई.तो पति ने थाने के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुदको आग लगा ली. आग की लपटों में चीखते युवक को देख मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे हैलट में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

हाइलाइट्स

कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला, पत्नी के वियोग में पति ने थाने के गेट के सामने खुद को लगाई आग

पुलिसकर्मियो के फूले हाथ-पांव,आनन फानन में युवक को पहुंचाया हैलट
नशे को लेकर पति पत्नी में होता था विवाद,पत्नी चली गई थी छोड़कर

Man attempted self immolation :
स्वरूप नगर थाने में फरियादी अपनी बातों को रख ही रहे थे,तभी आग की लपटों से घिरा एक युवक चीखने लगा.यह नजारा देख मौजूद स्टाफ के पसीने छूट गए.तत्काल घायल हाल में युवक को हैलट पहुंचाया.आखिर इस युवक ने थाने के सामने ऐसा क्यों किया इसके पीछे क्या वजह रही होगी..आगे की रिपोर्ट में आपको बताते हैं..

 

विज्ञापन
विज्ञापन

नशे में धुत युवक ने थाने के सामने उठाया खौफ़नाक कदम

कानपुर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला सुमित दुबे नशे का आदी है.बताया जा रहा कि घर पर अक्सर नशे को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ करता था.उसकी पत्नी आये दिन नशे को लेकर घरेलू कलह से परेशान होकर घर से कहीं चली गई.जिससे आहत पति सुमित ने शनिवार को  खौफनाक कदम उठा लिया.

थाने के सामने खुद को किया आग के हवाले फूले स्टॉफ के हाथ-पांव

दरअसल सुमित नशे में स्वरूप नगर थाने के गेट के पास पहुंचा और ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली.आग की लपटों में घिरा सुमित चीख पड़ा तो मौजूद स्टॉफ के हाथ-पांव फूल गए.सारे काम छोड़ पुलिसकर्मी उसे हैलट लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है.

एडीसीपी ने बताया कि पत्नी नाराज होकर चली गई इस वजह से

एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि थाने के सामने उसने खुद को जलाने का प्रयास किया.उसे पुलिसकर्मियो की मदद से हैलट में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों से पूछताछ में पता चला है कि उसकी स्थिति ठीक है.पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी नाराज होकर कहीं चली गयी है,जिसकी वजह से उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Trinidad Test : विराट ने टेस्ट करियर का लगाया 29 वां शतक,पहली पारी 438 रन पर सिमटी-विंडीज की सधी शुरुआत

ये भी पढ़ें- Baidyanath Jyotirling Temple : लंकापति रावण से जुड़ा है बैद्यनाथ का पौराणिक महत्व,सिद्धपीठ के साथ शक्तिपीठ रूप में भी जाना जाता है यह ज्योतिर्लिंग

ये भी पढ़ें- Gorakhpur University Abvp Workers : गोरखपुर विश्वविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव कर की मारपीट,पुलिस से भी हुई हाथापाई


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।