India Test Squad: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, पुजारा बाहर- यशस्वी और ऋतुराज को मौका
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jun 2023 11:34 PM
- Updated 23 Sep 2023 05:22 PM
IND vs WI 2023 Schedule : बीसीसीआई ने 12 जुलाई से होने वाले वेस्टइंडीज दौरे को लेकर टीम इंडिया का एलान कर दिया है. फर्स्ट डाउन पर आने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है.जबकि अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है.
हाइलाइट्स
वेस्टइंडीज दौरे को लेकर टीम इंडिया का एलान
पुजारा हुए बाहर, यशस्वी जयसवाल और गायकवाड़ को मौका
नवदीप सैनी अंदर शामी बाहर,रहाणे बने उपकप्तान
Team India announced for WestIndies tour : भारतीय टीम जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी. टीम इंडिया वहां 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने कैरिबियाई दौरे से पहले टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में इस बार चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया है बल्कि इन युवाओं को मौका दिया गया है.
पुजारा पर नहीं जताया भरोसा (IND vs WI 2023 Schedule)
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को मिली हार के बाद बीसीसीआई ने फर्स्ट डाउन पर आने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे से हटा दिया है.उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है. इन दोनों ने आईपीएल में बेहतर परफार्मेंस दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जिसका नतीजा यह निकला कि दोनों को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है.
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की दोबारा टीम में वापसी हुई है. भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके नवदीप पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया.उनकी जगह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया है.
रहाणे बने उपकप्तान
डब्लूटीसी फाइनल से पहले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम से बाहर थे लेकिन उनकी टीम में आख़िरकार वापसी हुई और डब्लूटीसी फाइनल मुक़ाबले में उन्होंने बेहतर खेल दिखाया था.जिसकी बदौलत उनके चयन को लेकर कोई समस्या न थी.रोहित कैप्टन तो रहाणे को उपकप्तान की भी जिम्मेदारी दी गयी है.
ये रहेगी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.