Holi 2022:फतेहपुर में होली के हुड़दंग में दो पक्षों में भारी बवाल कई लोग घायल पुलिस पर भी पथराव
यूपी के फतेहपुर में होली के मौक़े पर रंग लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया.पुलिस पर भी हमला हो गया.कई पुलिसकर्मियों सहित दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.मौक़े पर डीएम, एसपी सहित दर्जनों थानों का पुलिस फोर्स व पीएसी पहुँचीं जिसके बाद हालात काबू में हुए. Fatehpur Kishanpur Bawal News

Fatehpur News:होली के मौके पर कई जिलों में लॉ एंड आर्डर की स्थिति ख़राब हो गई.यूपी के फतेहपुर में भी दो पक्षों के बीच हुए जातीय संघर्ष में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.घायलों में कई पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर क़स्बे का है.देर रात तक कई थानों का पुलिस फोर्स मौक़े पर तैनात रहा.फ़िलहाल स्थिति पुलिस प्रशासन के नियंत्रण में बताई जा रही है.हालांकि घटना के क़रीब 16 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के अधिकारियों की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. Fatehpur Holi News
क्या है पूरा मामला..
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र सरौली गाँव के रहने वाले दो लड़के किशनपुर क़स्बे दवा कराने आए हुए थे.इसी दौरान रंग खेल रहे लड़कों के समूह ने सरौली के लड़कों को रोक लिया औऱ फिर रंग लगाने के चक्कर में आपस में मारपीट औऱ गाली गलौज होने लगी.Fatehpur News
फिलहाल इस मामले में ख़बर लिखे जाने तक पुलिस के अधिकारियों की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.