Kanpur Giddh News : हिमालय से कानपुर पहुँच गए जटायु दुर्लभ जीव को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Jan 2023 03:44 PM
- Updated 24 Sep 2023 09:40 AM
Himalayan vulture found in kanpur: कानपुर में दुर्लभ प्रजाति का सफेद गिद्ध पाया गया है, विशेषज्ञों ने इसकी पहचान हिमालयन गिद्ध के रुप में की है.ऐसे गिद्ध को देखकर लोगों को रामायण वाले जटायु की याद आ गई. फ़िलहाल इस दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध को कानपुर चिड़ियाघर में प्रशासन ने सुरक्षित करवा दिया है.
Kanpur Giddh News : रामायण के गिद्ध राज जटायु पक्षी के बारे में आपने तो ज़रूर सुना होगा, रामायण सीरियल में जटायु को देखा भी होगा. कुछ वैसा ही दिखने वाला एक पक्षी यूपी के कानपुर में मिला है. विशेषज्ञों ने इसकी पहचान हिमालय में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध के रुप में की है.(Himalayan vulture found in kanpur)
जानकारी के अनुसार कानपुर के बजरिया इलाक़े में स्थिति कब्रिस्तान के पास एक बड़ा सा गिद्ध लोगों को नज़र आया, गिद्ध थोड़ा बीमार लग रहा था औऱ उड़ने में भी असमर्थ था, गिद्ध को देखकर लोगों ने भीड़ लगा ली, पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारियों ने गिद्ध को कब्जे में लेकर चिड़ियाघर भेजवा दिया है. बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर के अस्पताल में गिद्ध को 15 दिनों के लिए क्वारनटाइन किया गया है.
कानपुर जू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनुराग सिंह भी पहुंचे.जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये हिमालयन ग्रिफोंन वल्चर है. यह हिमालय पर्वत में 13,000 फीट ऊपर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते थे, जो अब देखने को नहीं मिलते हैं. ऐसे में सूचना मिल रही है कि यह जोड़े से था अगर इसका जोड़ा भी मिल जाएगा तो हमारे यह बहुत अच्छी बात होगी.यह हमारी चिड़ियाघर के लिए भी बड़े सौभाग्य की बात होगी.
गिद्ध मिलने के बाद यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि आखिर हिमालय में जो सफ़ेद गिद्ध विलुप्त हो गए हैं वह कानपुर में कैसे आ गए. यह बात वन विभाग के लिए भी अचरज बनी हुई है. वन विभाग अब इसके जोड़े की भी तलाश में लग गया है, क्योंकि माना जा रहा है अगर नर गिद्ध यहां पर है तो मादा गिद्ध भी शहर के आसपास ही होगी.
ये भी पढ़ें- Sakat Chauth 2023 : मंगलवार को मनाई जाएगी सकट चौथ जानें व्रत से जुड़ी कथा, महत्व औऱ पूजा विधि
ये भी पढ़ें- UP School Closed Updates : यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप जारी कई जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी