UP Health ATM : योगी सरकार ने दी हेल्थ एटीएम की सौगात पांच मिनट में पचास से ज़्यादा जांचें रिपोर्ट भेज कराएं इलाज़
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Sep 2022 05:22 PM
- Updated 29 Nov 2023 09:16 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी सौगात लोगों को दी है.पूरे प्रदेश के प्राथमिक औऱ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगें.इसकी शुरुआत गोरखपुर से हो चुकी है.
UP Health ATM News : उत्तर प्रदेश के लोगों ख़ासकर ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने हेल्थ एटीएम के रूप में बड़ी सौगात दी है.छोटी छोटी जांचों के लिए अस्पतालो के कई कई चक्कर लगाने से लोगों को मुक्ति मिलेगी. फ़िलहाल हेल्थ एटीएम ( First Health ATM In UP ) की शुरुआत गोरखपुर के चरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हो गई है. लेकिन जल्द ही पूरे प्रदेश के प्राथमिक ( PHC) औऱ सामुदायिक ( CHC) स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे.
गोरखपुर के चरगवां स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो से लगातार शिकायतें आती हैं कि ग्रामीण इलाकों में खुले सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं आते हैं. अब हेल्थ एटीएम लग जाने से वह समस्या दूर हो जाएगी. टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से रिपोर्ट भेज डॉक्टर से परामर्श भी लिया जा सकेगा. Health ATM In UP Hindi News
क्या है हेल्थ एटीएम..
हेल्थ एटीएम एक ऐसी मशीन है जिससे एक ही बार में कई तरह की जांचें हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस मशीन में कोई भी व्यक्ति स्वयं से पांच मिनट के अंदर 50 से ज़्यादा जांच कर सकता है.जैसे वजन, पल्स रेट, कार्डियक, ब्लड शुगर, यूरिन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड जैसी महत्वपूर्ण जांच आसानी से हो जाएंगी.
हेल्थ एटीएम से निकली जाँच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से ऑनलाइन डॉक्टरों को भेज परामर्श ले सकता है. Kya Hai Health ATM
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Case Updates : लखीमपुर कांड में पुलिस का बड़ा खुलासा रेप के बाद हत्या की बात आरोपियों ने कबूली
ये भी पढ़ें- UP News : फतेहपुर में एक औऱ लाश मिलने से सनसनी ग्रामीणों में दहशत
ये भी पढ़ें- Pitru Amavasya 2022 : पितृ अमावस्या पर ये काम कर अपने पितरों को करें प्रसन्न जानें क्यों है महत्वपूर्ण