×
विज्ञापन

Fatehpur UP News: ठेकेदार मनीष तिवारी हत्याकांड- पिता ने साले औऱ साथी पर लगाए आरोप

विज्ञापन

ठेकेदार मनीष तिवारी पर जानलेवा हमला बीते 4 जून को हुआ था।ग्यारह जून की रात कानपुर के अस्पताल में उनकी मौत हो गई।लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाँथ खाली है।शुक्रवार को मृतक ठेकेदार के पिता उमाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी सहित कई उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. Fatehpur UP News Manish Tiwari Murder Case Latest News

Fatehpur UP News: ठेकेदार मनीष तिवारी पर हुए जानलेवा हमले का राज गहराता जा रहा है।मनीष की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद भी पुलिस अब तक एक भी हमलावर को पकड़ नहीं पाई है।ऐसे में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।शुक्रवार को ठेकेदार के पिता उमाशंकर तिवारी ने बेटे के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी सहित कई उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगाई है। Fatehpur Manish Tiwari Murder Case Latest News

विज्ञापन
विज्ञापन

ठेकेदार मनीष तिवारी के पिता उमाशंकर तिवारी ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि मनीष के ऊपर जिस रात हमला हुआ था उस रात उसके साथ मनीष का साला अनुज उर्फ पप्पू शुक्ला औऱ साथी गौरव अग्निहोत्री मौजूद थे।उन्होंने सीधे तौर पर साले अनुज और गौरव पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन्ही दोनों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है।जिस रात मनीष ने अस्पताल में दम तोड़ा उसके बाद से ये फ़रार हैं।अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए।पुलिस को इन लोगों से पूछताछ करनी चाहिए ये सारा सच कबूल देंगे।उन्होंने कोतवाली पुलिस पर पूरे मामले में हीलाहवाली करने का आरोप लगाया।

उमाशंकर तिवारी बातचीत के दौरान फूट फूट कर रोने लगे उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वह डीएम एसपी की चौखट पर सिर पटक पटक कर आत्महत्या कर लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से खागा कोतवाली के ब्राह्मणपुर गांव के रहने वाले श्रद्धा कॉन्ट्रेक्शन के मालिक औऱ ज़िले के बड़े बिजली ठेकेदार रहे मनीष तिवारी वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर में रहते थे।बीते चार जून की रात वह मरणासन्न हालत में पत्थरकटा चौराहे पर खून से लथपथ पुलिस को मिले थे।जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था जहाँ से डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया था।कानपुर के एक निजी अस्पताल में वह भर्ती रहे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका औऱ 11 जून की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।इस मामले में शहर कोतवाली में पिता की ओर से 6 जून को एफआईआर दर्ज कराई गई थी।fatehpur up news contractor manish tiwari murder case father accuses brother in law and partner

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: अस्पताल में भर्ती ठेकेदार मनीष तिवारी की मौत हफ़्ते भर पहले हुआ था जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- Vikas Dubey News: एक्टिव है विकास दुबे का गैंग. भांजा कर रहा था ये जरायम.गिरफ्तार


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।