UP:फतेहपुर में एक दर्जन रोडवेज कर्मियों की अचानक समाप्त कर दी गई सेवाएं..ये वजह आई सामने..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Feb 2020 02:43 PM
- Updated 17 Mar 2023 04:54 PM
यूपी के फतेहपुर ज़िले में कार्यरत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 12 कर्मियों की सेवाओं को सोमवार को समाप्त कर दिया गया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सोमवार को फतेहपुर रोडवेज डिपो में कार्यरत एक दर्जन रोडवेज कर्मियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया।यह सभी कर्मी रोडवेज बसों के चालक और परिचालक थे।सभी की सविंदा कर्मी के रूप में बीते कई सालों से कार्यरत थे।(upsrtc news)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बोर्ड परीक्षा का दबाव सहन न सके छात्र-छात्रा..उठा लिया दर्दनाक क़दम..!
सोमवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (एआरएम) एम.एल. केशरवानी ने एक आदेश जारी करते हुए फतेहपुर रोडवेज डिपो में कार्यरत कुल 12 लोगों की सेवाओं को समाप्त करने का आदेश जारी किया। (fatehpur news)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-युवक के अंतिम संस्कार में पहुँची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा..!
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एल.केशरवानी ने बताया कि जिन 12 लोगों की सेवाएं समाप्त की गई हैं।यह सभी चालक और परिचालक थे।यह सभी लंबे समय से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे।जिसके चलते परिवहन निगम को लाखों के राजस्व की क्षति हो रही थी।जांच में यह बात भी सामने आई कि यह सभी कंही न कंही किसी अन्य रोजगार अथवा व्यवसाय में संलग्न हैं।जिसके चलते परिवहन निगम में इनकी सेवाओं को नगण्य मानते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है।
इन 12 लोगों की समाप्त की गईं हैं सेवाएं..
1-वीरेंद्र सिंह
2-दिनेश चन्द्र ¡¡
3-दिनेश कुमार ¡¡
4-दिनेश चंद्र ¡
5-जयनरायण
6-नरेंद्र ¡
7-प्रदीप कुमार
8-राज कुमार सिंह
9-राकेश कुमार मौर्य
10-सज्जन लाल
11-संजय
12-शैलेन्द्र कुमार