Fatehpur Kabristan News : फतेहपुर में कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा सपा नेता पर आरोप
On
फतेहपुर के बिंदकी कस्बे स्थित कब्रिस्तान पर कब्जा हो गया है. स्थानीय सपा नेता औऱ उनके साथियों पर कब्जा करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत कस्बे वासियों ने डीएम से की है.
Fatehpur Kabristan News : फतेहपुर के बिंदकी कस्बे स्थित कब्रिस्तान पर अराजक तत्वों द्वारा जबरम कब्ज़ा कर लिया गया है. स्थानीय लेखपाल औऱ क़ानून गो की इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि मामले की स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन लेखपाल भान सिंह व राजस्व निरीक्षक दबंग कब्जेदारों की ओर से मिले हुए हैं.
सपा नेता पप्पू शाह पर दर्ज हैं मुकदमे..
कब्जे की शिकायत लेकर कलक्ट्रेट पहुँचें कस्बेवासियों की माने तो कब्रिस्तान पर कब्जा करने वाला सपा नेता पप्पू शाह अपराधी किस्म का है. उसके ऊपर दर्जनों संगीन आपराधिक मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस सपा नेता को बचा रही है
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
