×
विज्ञापन

Fatehpur Kabristan News : फतेहपुर में कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा सपा नेता पर आरोप

विज्ञापन

फतेहपुर के बिंदकी कस्बे स्थित कब्रिस्तान पर कब्जा हो गया है. स्थानीय सपा नेता औऱ उनके साथियों पर कब्जा करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत कस्बे वासियों ने डीएम से की है.

Fatehpur Kabristan News : फतेहपुर के बिंदकी कस्बे स्थित कब्रिस्तान पर अराजक तत्वों द्वारा जबरम कब्ज़ा कर लिया गया है. स्थानीय लेखपाल औऱ क़ानून गो की इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. 

विज्ञापन
विज्ञापन

डीएम से मामले की शिकायत करने पहुँचें स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिंदकी के लाहौरी मोहल्ले में स्थित वक़्फ़ कब्रिस्तान पर जबरन कब्ज़ा कर लिया गया है. शिकायत कर्ता शबिहा, अफरोज़ जहां आदि ने बताया कि इस कब्रिस्तान पर सैकड़ो सालों से शव दफ़न किए जाते रहें हैं.

लेकिन हाल ही में कब्रिस्तान की जमीन पर सपा नेता अहमद एहसान उर्फ पप्पू शाह ने अपने सहयोगियों दाऊद, संजय गुप्ता, वेद गुप्ता, रणधीर गुप्ता आदि के साथ मिलकर कब्जा कर कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल बनवा ली है. जब इसका विरोध करने हम लोग पहुँचे तो उपरोक्त अवैध कब्जेदारों ने जान माल की धमकी देकर वहां से भगा दिया. 

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि मामले की स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन लेखपाल भान सिंह व राजस्व निरीक्षक दबंग कब्जेदारों की ओर से मिले हुए हैं. 

सपा नेता पप्पू शाह पर दर्ज हैं मुकदमे..

कब्जे की शिकायत लेकर कलक्ट्रेट पहुँचें कस्बेवासियों की माने तो कब्रिस्तान पर कब्जा करने वाला सपा नेता पप्पू शाह अपराधी किस्म का है. उसके ऊपर दर्जनों संगीन आपराधिक मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस सपा नेता को बचा रही है

ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर के किसानों के लिए ख़ुशखबरी होने जा रहा है ये काम

ये भी पढ़ें- Fatehpur Accident News : फतेहपुर में 33 लोगों की हादसों में मौत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।