Fatehpur Shubham Singh: फतेहपुर का लाल पैरा कमांडो शुभम सिंह हिमस्खलन में शहीद,यहां होगा अंतिम संस्कार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Oct 2022 07:51 PM
- Updated 24 Oct 2023 04:13 PM
यूपी (uttar pradesh) के फतेहपुर (fatehpur) का लाल पैरा कमांडो शुभम सिंह (Shubham Singh) उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में शहीद हो गया. जानकारी मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गई. बाइस वर्षीय शुभम का अंतिम संस्कार उनके गांव मौहार (Mauhar Fatehpur) में किया जाएगा. (Fatehpur Mauhar Para Commando Shubham Singh Martyred)
Fatehpur Shubham Singh News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले पैरा कमांडो शुभम सिंह उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में लापता हो गए थे. एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सेना की टीमों द्वारा लगातार तलाश जारी थी.बड़ी संख्या में लोगों के शव बरामद किए गए जिनमें शुभम सिंह (Shubham Singh) का भी शव बरामद किया गया.जानकारी मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार को उनके गांव मौहार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.(Para Commando Shubham Singh Mauhar Fatehpur)
कौन थे पैरा कमांडो शुभम सिंह (Fatehpur Shubham Singh)
फतेहपुर की बिंदकी तहसील के मौहार गांव में जन्में शुभम सिंह (22) के पिता देवी प्रसाद सिंह एक किसान हैं और माता फूलन ग्रहणी हैं. शुभम की चार बहने और एक छोटा भाई सत्यम सिंह जो कि आर्मी में है और नागालैंड में पोस्ट है. शुभम सिंह साल 2018 में सेना में भर्ती हुए और बाद में पैरा कमांडो की आगरा यूनिट में उनको तैनाती मिली. सेना ने 29 जवानों को ट्रेनिंग के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भेजा था जिनमें शुभम सिंह (Shubham Singh) भी शामिल थे.
बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग करके वापस लौटते समय उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में बड़ी संख्या में जवान चपेट में आ गए. सेना और एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोजबीन करती रहीं लेकिन उनको कुछ पता नहीं चला.शनिवार देर शाम कई जवानों के शव बरामद हुए जिनमें शुभम सिंह भी शामिल थे. मौहार के रहने वाले अनुराग बाजपेजी बताते हैं कि जब शुभम की हिमस्खलन में फसने की खबर आई तो उनका भाई सत्यम भी जानकारी लेने वहां चला गया साथ ही कुछ अन्य लोग भी उसके साथ गए थे. (Para Commando Shubham Singh Martyred News)

सेना द्वारा लाया जा रहा शुभम सिंह का पार्थिव शव
दिसंबर 2021 में हुई थी शुभम की शादी (Shubham Singh Martyred)
सेना में नौकरी लगने के बाद साल 2021 की दिसंबर में शुभम सिंह की शादी खागा की रहने वाली निधि सिंह से हुई थी. जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसने अपनी पत्नी से आखिरी बार बात करके कहा था की ट्रेनिंग पूरी हो गई है जल्द ही गांव आऊंगा लेकिन अचानक हुई घटना ने सब कुछ बदल दिया अब केवल रह गईं हैं चीखती चिल्लाती बेबस आखें.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार...
पैरा कमांडो शुभम सिंह सोमवार को मौहर गांव पहुंच सकते हैं जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मौहर निवासी अनुराग बाजपेजी बताते हैं की बड़ी संख्या में लोग गांव आयेंगे और बाबा वन बिहारी मंदिर से शदीद शुभम की अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी
ये भी पढ़ें- Fatehpur Lighting News : फतेहपुर में मौसम का कहर,गाज़ गिरने से दो की मौत, एक घायल कई मवेशी झुलसे
ये भी पढ़ें- अब कैसी है Mulayam Singh Yadav की तबियत, क्या कहा डॉक्टरों ने
ये भी पढ़ें- UP News : फतेहपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत तीन पुलिस कर्मी निलंबित