Fatehpur News: फतेहपुर में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, छात्रा प्रेमी संग फंदे में झूली, सिलेंडर की आवाज़ से जागा भाई
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jun 2023 04:33 PM
- Updated 25 Sep 2023 01:58 PM
फतेहपुर में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली. सिलेंडर के गिरने की आवाज़ से जागे भाई ने पिता को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
हाइलाइट्स
फतेहपुर के जहानाबाद में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
युवती का अपने मामा के साडू के लड़के के साथ था प्रेम प्रसंग बकेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे दोनो
जहानाबाद में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही थी युवती
Fatehpur Girlfriend Boyfriend Suicide News: यूपी के फतेहपुर में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे में झूल कर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया. मामला बीती रात जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने कमरे की कुंडी तोड़कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छात्रा का दूर के रिश्ते में भाई के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग (Fatehpur News)
फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के मझले गांव निवासी मनीष उत्तम की बेटी दीक्षा (22) जहानाबाद कस्बे में अपने रिश्तेदार के यहां छोटे भाई और बहन के साथ रहकर एसएससी की तैयारी कर रही थी उसका भाई वहीं एक इंटर कॉलेज का छात्र है. बताया जा रहा है कि दीक्षा का बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव निवासी रोहन (23) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोहन दूर के रिश्ते में युवती का भाई लगता था.
जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक एक लोडर चालक था और अक्सर वह युवती से मिलने जहानाबाद जाया करता था और वहीं साथ में रुकता था. शनिवार को भी रोहन लोडर लेकर दीक्षा से मिलने गया. दीक्षा के भाई और बहन खाना खाने के बाद खुली छत में सोने चले गए और दीक्षा पढ़ाई कर थी अचानक काफी देर बाद गैस सिलेंडर की गिरने की आवाज़ से दीक्षा के भाई की आंख खुली और कमरे में जाकर देखा तो भौचक्का रह गया.
उसकी बहन और रोहन छत के फंखे की हुक से दुप्पटे से लटके हुए थे. भाई ने मदद के लिए आवाज़ लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुना फिर उसने अपने पिता को पूरी बात बताई और पुलिस को फोन किया बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन और पुलिस ने मिलकर दरवाजे की कुंडी तोड़कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने कहा नहीं मिला कोई सुसाइट नोट (Fatehpur News)
जहानाबाद कस्बे में प्रेम प्रसंग क चलते की गई आत्महत्या में बातचीत के दौरान थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि युवती के भाई के द्वारा 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचने पर दरवाजे की कुंडी बंद थी परिजनों और पुलिस ने मिलकर कुंडी तोड़कर शवों को कब्जे में लिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते इन दोनों ने आत्महत्या की है मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : लूट व चोरी की घटनाओं से थर्राया कानपुर,चापड़ लेकर सर्राफे की दुकान में घुसा लुटेरा,फिर हुआ ये
ये भी पढ़ें- Kanpur Abhijeet Sanga: कानपुर पुलिस पर अचानक भड़क उठे विधायक अभिजीत सांगा,वीडियो हुआ वायरल