Fatehpur News: फतेहपुर जीआरपी SO सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ! कानपुर एसी कोच में टीटीई से आपस में जमकर हुई मारपीट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Aug 2023 11:11 PM
- Updated 29 Oct 2023 02:04 PM
फतेहपुर जीआरपी में तैनात एसओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसपी जीआरपी प्रयागराज ने निलंबित कर दिया है. कानपुर से वांछित आरोपी को फतेहपुर लाते समय बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में पुलिसकर्मियों और टीटीई से मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ था.
हाइलाइट्स
फतेहपुर जीआरपी प्रभारी साहब सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
कानपुर सेंट्रल में एसी कोच में बैठने को लेकर टीटीई से हुई मारपीट
मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी जीआरपी ने किया सस्पेंड
Fatehpur GRP TTE Fighting Each other: फतेहपुर जीआरपी एसओ सहित पांच पुपिस्कर्मियों को अनुशासनहीनता हीनता के चलते एसपी जीआरपी प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जीआरपी प्रभारी साहब सिंह अपने हमराहियों के साथ एक चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने शनिवार को कानपुर गए थे. रविवार भोर पहर करीब 2 बजकर पांच मिनट पर बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठने को लेकर टीटीई और जीआरपी में झड़प हो गई जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो गया है.
एसी कोच में बैठने पर आपस में हुई मारपीट
फतेहपुर जीआरपी टीम शनिवार को ट्रेन में चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी रोहित को कानपुर के दादानगर मोहल्ले से छापेमारी करके पकड़कर फतेहपुर ला रही थी. रविवार भोर पहर 2 बजकर 5 मिनट पर कानपुर सेंट्रल में खड़ी बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठने पर ड्यूटी में तैनात टीटीई नीतेश कुमार,वीके शर्मा, राकेश कुमार मीना ने एसओ साहब सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों और वांछित को उतारने का प्रयास किया.
बताया जा रहा तब तक ट्रेन चलने लगी जिसपर टीटीई ने चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन को रोक दिया जिसपर आपस में विवाद हो गया कहासुनी इतनी बढ़ गई की आपस में मारपीट हो गई जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया. हालाकि युगान्तर प्रवाह इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एसपी जीआरपी ने एसओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
कानपुर सेंट्रल के बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में टीटीई और उनके साथियों से फतेहपुर जीआरपी प्रभारी और हमराहियों के साथ मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी जीआरपी प्रयागराज मंडल अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने अनुशासनहीनता के चलते फतेहपुर जीआरपी एसओ साहब सिंह, हेड कांस्टेबल धनन्जय त्रिपाठी, हरेंद्र वर्मा, कुलदीप यादव व हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बताया जा है कि फतेहपुर जीआरपी प्रभारी और बीकानेर प्रयागराज ट्रेन के टीटीई दोनों की ओर से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर में दोनों पक्षों की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2023: नाग पंचमी गुड़िया कब है ! सोमवार को बन रहा है दुर्लभ शुभ संयोग जानिए शुभ मुहूर्त और कहानी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में राकेश वर्मा की जीत ! बचानी बने महामंत्री