Fatehpur News : फतेहपुर में दबंगो ने किया लाठी डंडों से हमला दो महिलाओं सहित 5 घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Mar 2023 02:11 PM
- Updated 24 May 2023 11:07 AM
फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, हमले में परिवार की दो महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए हैं.
हाइलाइट्स
गाली गलौच का विरोध करना परिवार को पड़ा भारी..
दबंगो ने बरसाई लाठी कई लोगों के सिर फूटे..
शराब के नशे में धुत्त दबंगों का कहर...
Fatehpur News : शराब के नशे में धुत्त दबंगो द्वारा की जा रही गाली गलौच का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. गुस्साए दबंगो ने लाठी डंडों से परिवार के सदस्यों के ऊपर हमला बोल दिया, हमले में दो महिलाओं के सिर फट गए कुल 5 लोग घायल हुए हैं.पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की है.पुलिस जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कर रही है.
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के कसेरुआ गांव निवासी पवन कुमार मौर्य का आरोप है कि वह अपने भाई रंजीत के साथ बाइक से ईंट भट्ठे जा रहे थे. अपने घर के बाहर बैठे हुए गांव के ही निर्भय सिंह, विक्रम सिंह, लखन सिंह आदि ने उन्हें देखकर शराब के नशे में गाली गलौच शुरु कर दी. इसका विरोध करने पर लाठी डंडा लेकर आ गए और हमला बोल दिया.
हम दोनों जान बचाकर अपनी घर की तरफ भागे थे उपरोक्त दबंग अपने कुछ और साथियों के साथ पीछा करते हुए आए हमारे घर की महिलाएं बीच बचाव करने आई तो उनको भी इन दबंगो द्वारा पीटा गया. जिसके चलते रामादेवी का सिर फट गया. हमले में दो महिलाओं सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : सड़क हादसे में महिला की मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका