Fatehpur News : गृह प्रवेश में जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Feb 2023 12:32 PM
- Updated 15 May 2023 05:42 PM
गृह प्रवेश कार्यक्रम में रिश्तेदार यहां जा रहे बाइक सवार युवक की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र की है.
Fatehpur News : गृह प्रवेश कार्यक्रम में रिश्तेदार यहां जा रहे बाइक सवार युवक की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र की है.
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के चचरे भाई शरद ने बताया कि बड़े भाई मनोज कुमार गांव सहोदरपुर थाना हुसैनगंज से अपनी बड़ी बेटी राशि के साथ बाइक से अपने बहनोई सन्तोष रैदास निवासी चक इटौली थाना हथगाम के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. बेला गांव के निकट बाइक ब्रेकर में अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसके चलते मनोज कुमार बुरी तरह घायल हो गया औऱ उसकी मौत हो गई. बेटी राशि को भी चोटें आईं हैं.
हेलमेट होता तो बच जाती जान..
हर रोज सड़क हादसों में लापरवाही के चलते न जाने कितनी ही मौतें होती हैं. प्रशासन द्वारा यातायात जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी करते हैं. उपरोक्त सड़क हादसे में भी यदि बाइक सवार हेलमेट लगाए होता तो जान बच सकती थी. ब्रेकर में बाइक अनियंत्रित हुई जिसके बाद सवार मनोज कुमार नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हो गई.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल..
हादसे की सूचना के बाद मृतक की पत्नी सरिता का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बेटियां साक्षी औऱ राशि व एक बेटा नीर है. मृतक मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था.
ये भी पढ़ें- Up Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले सपा का प्रदर्शन कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ मारपीट
ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड : माँ बेटी की जिंदा जलकर मौत, सरकार पर लगा ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप